लक्ष्मणगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में रणवां संघ की पहली प्राथमिकता
introduction
*लक्ष्मणगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में रणवां संघ की पहली प्राथमिकता*
लक्ष्मणगढ़ ।
शिक्षा जगत में अपनी अमिट छाप रखने वाले हरिराम रणवा का नाम राजनीतिक सियासत में कुशल संगठकनकर्ता के रूप में हैं।
करीब तीन दशक से राजनीति के मैदान पर उम्दा पारी खेल रहे रणवां लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद के रूप में सामने आयें है ।
शेखावाटी क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाकर हजारों विधार्थियों के कैरियर निर्माण में अहम् भूमिका निभाने वाले रणवा ने शिक्षा केन्द्रों के माध्यम से सैकड़ों लोगों को रोजगार भी दिया हैं।
रणवा के पिता श्री रामेश्वर लाल रणवा सरल और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति हैं तथा विश्व हिन्दू परिषद् व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ जुड़कर सेवा कार्यों से जुड़े हुए है।
तथा इसी दौरान सियासत में कदम रखते हुए 1995 में भाजपा से जिला परिषद का चुनाव लड़कर विजयश्री प्राप्त की तथा 2003 में धोद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप चुनाव लडा लेकिन भाग्य ने साथ नही दिया।
वर्तमान में इनकी पुत्रवधु धोद पंचायत समिति की भाजपा की प्रधान है ।
लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र वर्तमान में प्रदेश की हाॅट सीट बनी हुई है तथा भाजपा यहां एक ही बार अब तक कमल खिलाने में कामयाब हुई है।
पार्टी को इस सीट पर जीतने वाले उम्मीदवार की तलाश है तथा इसके लिए व्यापक स्तर पर सर्वे भी करायें जा चुके हैं। तथा संघ भी अपने स्तर पर गुप्त रूप से अपनी रणनीति बनाकर लक्षमनगढ फतह की योजना बना रहा है। जहां तक उम्मीदवारों की बात करें तो पार्टी में एक दर्जन से अधिक नेता अपनी दावेदारी जता रहे हैं ।
संघ के दृष्टिकोण को देखा जाए तो यह जिम्मेदारी मिलती है हरिराम रणवा को।
रणवां कुशल संगठक कर्ता ही नहीं लोकप्रियता के साथ साथ सहज मिलन सार व्यक्तित्व के धनी भी है। लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराने में अहम् व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रणवां वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हैं तथा इससे पूर्व 2004 में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष भी रहे हैं। जबकि 2005 में भाजपा के सीकर जिला महामंत्री,2009 में भाजपा के सीकर जिला अध्यक्ष बने तथा 2016 में सीकर यूआईटी के चैयरमेन बने जबकि 2020 में पार्टी ने रणवा को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
रणवां की लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मजबूत व सशक्त दावेदारी मानी जा रही है तथा संघ में पहली प्राथमिकता के रूप में उभर कर सामने आयें है।