धर्म-समाज-संस्थाहैल्थ
कैंसर जांच आपके द्वार अभियान से पता चला एक प्रतिशत लोग संभावित कैंसर रोगी
early detection is very important in cancer treatment
- *कैंसर जांच आपके द्वार अभियान से पता चला एक प्रतिशत लोग संभावित कैंसर रोगी*
भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र और कैंसर केयर महिला प्रकोष्ठ की इस अभियान की संरक्षिका अनिला कोठारी ने कहा कि कैंसर की प्रारंभिक स्तर पर पहचान ही कैंसर पर विजय पाना है अब कैंसर लाइलाज नहीं रहा। इसका 100% इलाज संभव है, बस जरूरत है शुरुआती समय पर पहचान की। अनुसंधान केंद्र की ओर से मुफ्त कैंसर जांच आपके द्वार मिशन चलाया जा रहा है। हाल ही मिशन के अंतर्गत जयपुर सीकर झुंझुनू कोटा बूंदी आदि स्थानों पर 45 शिविर आयोजित किए गए। जिसमें 4000 लोगों ने कैंसर जांच एवं परामर्श का लाभ उठाया और 40 लोगों की पहचान संभावित कैंसर रोगी के रूप में की गई।