वेनरेशन – 6 में प्रेरणा, सम्मान और सशक्त आवाजों का जश्न मनाया गया

वेनरेशन – 6 में प्रेरणा, सम्मान और सशक्त आवाजों का जश्न मनाया गया
राज्य सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश सिंह रावत रहे मुख्य अतिथि मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी की शिरकत
जयपुर । वी द वूमन फाउंडेशन द्वारा आयोजित वेनरेशन (Veneration) 6 का छठा संस्करण जयपुर में भव्यता के साथ सम्पन्न आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम के आयोजक ललित शर्मा और दीक्षा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह,राजस्थान सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश सिंह रावत समेत आला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देशभर से 100 से अधिक उद्यमियों, चेंजमेकर्स और सामाजिक नेताओं के अद्वितीय योगदान का सम्मान करना था ।
कार्यक्रम में प्रेरणा, सम्मान और सशक्त आवाजों का जीवंत संगम देखने को मिला ।
कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत की । सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों को अपने अनुभवों से प्रेरित किया और समाज में बदलाव लाने वाले सभी विजेताओं का सम्मानित भी किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश सिंह रावत (कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार) रहे
कार्यक्रम में महिला विषयों पर टॉक शो का भी आयोजन किया गया।
“Veneration 6” में विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को उनकी उपलब्धियों और समाज के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में न केवल पुरस्कार वितरण हुआ, बल्कि एकजुटता, नवाचार और सामाजिक सशक्तिकरण का भी संदेश दिया गया
We The Women Foundation इस आयोजन के माध्यम से भविष्य में भी सामाजिक परिवर्तन और महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के अपने संकल्प को दोहराती है।
सेंट्रल गवर्नमेंट काउंसिल एडवोकेट ललित शर्मा को वेनरेशन -6 में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश सिंह रावत की मौजूदगी में बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने सम्मानित किया
इस मौक़े पर 100 से अधिक अपने अपने क्षेत्र के अलग अलग हस्तियों को सम्मानित किया गया था
एडवोकेट ललित शर्मा ने विधि एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान किया है ललित शर्मा पिछले 20 साल से राजस्थान हाई कोर्ट में वकालत कर रहे हैं एवं ग़रीब एवं दीन दुखियों को मुफ्त विधिक सहायता प्रदान कर रहे है। इसके साथ ही ललित शर्मा पिछले कई सालों से राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ,नगर निगम और राजस्थान पर्यटन निगम के भी पैनल अधिवक्ता है ।
इस सम्मान समारोह में शिखा चौधरी , संगीता गेरा , सीपीआरओ रेलवे शशि किरण ,अमित शर्मा ,राजवीर शर्मा , पारस मेहता ,दीक्षा गुप्ता संकल्प विधानी , समेत अन्य गणमान्य नागरिकों को भी सम्मानित किया गया