आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष की मांग—विप्र फाउंडेशन ने कैंडल मार्च निकाल दी शहीदों को श्रद्धांजलि

विप्र फाउंडेशन ने पहलगाम में हुए शहीदों को कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि
आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष की मांग—विप्र फाउंडेशन ने कैंडल मार्च निकाल दी शहीदों को श्रद्धांजलि
जयपुर।
देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए विप्र फाउंडेशन ने बुधवार शाम अंबेडकर सर्किल से अमर जवान ज्योति तक एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। पहलगाम में शहीद हुए जवानों की स्मृति में आयोजित इस कैंडल मार्च में उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मार्च का नेतृत्व विधायक गोपाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगनभेदी नारों के साथ राष्ट्रप्रेम का जीवंत प्रदर्शन हुआ।
विप्र फाउंडेशन जयपुर जोन अध्यक्ष राजेश कर्नल ने कहा, “अब वक्त आ गया है जब आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक और ठोस कार्रवाई हो। यह कैंडल मार्च केवल श्रद्धांजलि नहीं, एक सशक्त संदेश है कि देशवासी अपने वीर सपूतों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।”
इस श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक, राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र हर्ष व सुनीता शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनाक्षी वशिष्ठ, युवा समन्वयक मनोज पांडे, संगठन महामंत्री सतीश शर्मा, सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस मौन मार्च में रामगोपाल शर्मा, महंत पुष्पेंद्र शर्मा, संतोष दाधीच, सुशील शर्मा पीरनगर, पुष्पेंद्र शर्मा, अजय पारीक, अंशुमान शास्त्री, बसंत शर्मा, अजित गौड, राहुल पाण्डेय, हितेश शर्मा, दीपेश शर्मा, मधुकर पारीक, विनय दाधीच, तथा अनुपम तिवारी सहित बड़ी संख्या में विप्र समाज के सदस्य सम्मिलित हुए।