कस्तूर चंद मिश्रा बने भारत परिषद के राजस्थान प्रदेश संयोजक

कस्तूर चंद मिश्रा बने भारत परिषद के राजस्थान प्रदेश संयोजक
जयपुर।
भारत परिषद (भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व न्यायधीश एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश के विधि सलाहकार श्री चंद्र भूषण पाण्डेय जी के अनुमोदन पर, प्रमुख समाजसेवी कस्तूर चंद मिश्रा को राजस्थान प्रदेश संयोजक पद पर मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर संस्था ने गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें संगठन को राजस्थान में सशक्त बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
संस्था ने आशा व्यक्त की है कि कस्तूर चंद मिश्रा अपने अनुभव और समाज सेवा के प्रति समर्पण के साथ न केवल भारत परिषद को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाएंगे, बल्कि जनहित में भी प्रभावशाली कार्यक्रमों का संचालन करेंगे। उनके नेतृत्व में संगठन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में ठोस कदम उठाएगा।
इस अवसर पर संस्था की ओर से शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए यह विश्वास जताया गया कि मिश्रा जी संगठन की नीतियों और सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे तथा भारत परिषद को गौरवान्वित करेंगे।