विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
धर्म-समाज-संस्था

जयपुर पंजाबी फोरम के नए पदाधिकारियों का हुआ चयन। भूटानी अध्यक्ष निर्वाचित

जयपुर पंजाबी फोरम के नए पदाधिकारियों का हुआ चयन

भूटानी अध्यक्ष निर्वाचित

जयपुर, 11 मार्च – हाल ही में संपन्न हुए जयपुर पंजाबी फोरम के चुनावों में अरविंद भूटानी को अध्यक्ष चुना गया। उनके साथ सचिव सरदार बलदेव सिंह, उपाध्यक्ष जगदीश खत्री, कोषाध्यक्ष जानी मक्कड़ और संगठन मंत्री राजेंद्र मोहन को पदभार सौंपा गया।

अध्यक्ष अरविंद भूटानी ने कहा कि उनका लक्ष्य पंजाबी समाज को एकजुट कर उसकी संस्कृति व परंपराओं को बढ़ावा देना होगा। साथ ही, युवाओं को शिक्षा व रोजगार के नए अवसर दिलाने के लिए कार्य किया जाएगा।

सचिव सरदार बलदेव सिंह ने कहा कि फोरम समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करेगा और जरूरतमंदों की सहायता हेतु विभिन्न योजनाएं शुरू की जाएंगी।

 

उपाध्यक्ष जगदीश खत्री ने कहा कि पंजाबी समाज के उत्थान के लिए सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे।

 

कोषाध्यक्ष जानी मक्कड़ ने आश्वस्त किया कि संगठन की आर्थिक मजबूती के लिए पारदर्शी नीतियों को अपनाया जाएगा और फोरम के वित्तीय संसाधनों को समाजहित में सही दिशा में उपयोग किया जाएगा।

संगठन मंत्री राजेंद्र मोहन ने कहा कि फोरम को और अधिक सक्रिय व संगठित बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और समाज के हर तबके को इससे जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर फोरम के सदस्यों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और समाज की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button