युवा-शिक्षा-अवसर
क्या चाणक्य इंस्टीट्यूट बंद होने जा रहा है? क्या कहना है चाणक्य इंस्टीट्यूट के मालिक ए.के. मिश्र जी का
विद्यार्थियों का आरोप: नहीं लग रही हैं नियमित कक्षाएँ,
गोपालपुरा चाणक्य इंस्टीट्यूट में छात्रों ने किया हंगामा
क्या चाणक्य इंस्टीट्यूट बंद होने जा रहा है?
इंस्टीट्यूट के बंद होने की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं और इसी के चलते छात्रों ने संस्थान में हंगामा कर दिया। इंस्टिट्यूट में नियमित कक्षाएँ नहीं लग रही हैं, जिससे नाराज होकर कोचिंग के छात्र-छात्राएं विरोध कर रहे हैं।कोचिंग संस्थान के रवैये से आक्रोशित होकर छात्र-छात्राओं ने बवाल मचा दिया है। वे अपने परिजनों के साथ कोचिंग आकर फीस रिफंड की मांग कर रहे हैं।
इन अफवाहों के बीच चाणक्य इंस्टीट्यूट के मालिक ए.के. मिश्र जी का कहना है कि चाणक्य इंस्टीट्यूट बंद नहीं होगा। उनका दावा है कि प्रतिद्वंद्वी ये अफवाहें फैला रहे हैं। 32 साल से संचालित हो रहा चाणक्य इंस्टीट्यूट आगे भी इसी तरह चलता रहेगा।