भाजपा ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, PM मोदी बोले – जारी रहेगी मुफ्त राशन की योजना’
भाजपा ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, PM मोदी बोले- ‘अगले 5 साल तक जारी रहेगी मुफ्त राशन की योजना’
BJP घोषणापत्र 2024: बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया। लोकसभा चुनाव में ‘400 पार’ का नारा देते हुए संकल्प पत्र जारी करने के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी ने भारत में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमेशा कोशिश की है। देश में इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
संकल्प पत्र जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हम केवल घोषणा नहीं परिणाम लाने के लिए काम करते हैं। हमारा फोकस निवेश से लेकर रोजगार तक है। फ्री राशन की योजना अगले पांच साल तक रहेगी जारी। गरीबों को पोषणयुक्त भोजन मिले, यह सरकार की योजना है। हमारी कोशिश है कि गरीबों की थाली संतोषयुक्त हो।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा,”मुद्रा लोन की योजना 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया गया। वहीं, 5 लाख तक मुफ्त इलाज जारी रहेगा। आयुष्मान के दायरे में ट्रांसडजेंडर आएंगे। छोटे कस्बों में स्वनिधि योजना का विस्तार होगा। 5 साल में नारी शक्ति की भागीदारी बढ़ेगी।”
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बिजली से कमाई हो सके। 3 करोड़ लखपति दीदी बनाना हमारी सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री ने फिर दोहराया कि जिन्हें कोई नहीं पूछता है उसे मोदी पूजता है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि गांव में महिलाएं ड्रोन पायलट बनेंगी। पाइप के रास्ते घर-घर गैस पहुंचाई जाएगी। वंदे भारत ट्रेन के तीन मॉडल चलेंगे।