पौरुष जीवन और गुड हैल्थ दोनों औषधियों में कॉर्टिको स्टेरायड की मात्रा पाई गई : सैंपल फेल
पौरुष जीवन और गुड हैल्थ दोनों औषधियों में कॉर्टिको स्टेरायड की मात्रा पाई गई।
सैंपल फेल
फिरोजाबाद। सरकारी प्रयोगशाला जांच में फेल दो आयुर्वेदिक औषधियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। पौरुष जीवन और गुड हेल्थ कैप्सूल की फेल दवाइयों की बिक्री अब दुकानदार नहीं कर सकेंगे। गत मंगलवार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने दुकानदारों की इन दवाओं की खरीद व बिक्री न करने के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. शरद वर्मा ने बताया कि नोएडा की कंपनी मैसर्स देव फाॅर्मेसी आयुर्वेदिक औषधि पौरुष जीवन कैप्सूल और मध्य प्रदेश के इंदौर की कंपनी मैसर्स मेडविन फार्माटेक गुड हेल्थ कैप्सूल बनाती है। प्रदेश स्तर पर नमूना लेकर इनकी जांच कराई गई। जांच में दोनों औषधियों में कॉर्टिको स्टेरायड की मात्रा पाई गई। यह जनस्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कार्टिको स्टेरायड के सेवन से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। लोगों को चलने फिरने में दिक्कत समेत अन्य परेशानियां होने लगती हैं। उन्होंने बताया कि इन दवाओं में जो मिश्रण है, उस पर भी प्रतिबंध है।
इन दवाओं की बिक्री करता जो भी मिलेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए भी टीम बनाई गई है।।