आदर्श विद्या मंदिर पूर्व छात्र संगठन ने कैंसर पीड़ित 12 वर्षीय निर्धन कन्या के इलाज का उठाया बीड़ा
आदर्श विद्या मंदिर पूर्व छात्र समूह समाजिक कार्यों में हुआ सक्रिय
आदर्श विद्या मंदिर राजापार्क जो हमेशा अपने शिक्षा की गुणवत्ता , संस्कारवान और चरित्रवान छात्र छात्राओं के निर्माण हेतु जाना जाता है और यहां से अध्ययन किए हुए छात्र छात्राएं आज विभिन्न क्षेत्रों में देश और विदेश में अपनी पहचान बनाए हुए है ।
इसी क्रम में पिछले 2 -3 वर्षों से विद्यालय के पूर्व छात्रों ने मिलकर एक विशाल समूह का निर्माण किया है जिसमे लगभग 1000 से अधिक पूर्व छात्र जो कि वर्ष 1964 से लेकर वर्तमान तक के है, जुड़े हुएं है।
इसी समूह के द्वारा कई सफल आयोजन भी किए गए। होली मिलन समारोह, सामूहिक गोठ सांस्कृतिक संध्या , शिक्षक सम्मान समारोह आदि। अब समूह द्वारा ऐसी गतिविधियां निरंतर की जाती रहेगी ।
समाज के प्रति कुछ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के उद्देश्य से ये समूह अब सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से अपने योगदान देने के प्रति संकल्पित है।
अभी हाल में ही हमारे वरिष्ठ छात्र रमन अग्रवाल को एक बहुत ही पीड़ित परिवार मिला जिसकी बेटी सरस्वती बालिका विद्यालय की छात्रा है और दुर्भाग्यपूर्ण कैंसर जैसी बिमारी से जूझ रही थी , पैसे के अभाव में उसका इलाज अधूरा छूट गया था।
बीच रास्ते में यह परिवार अपनी बच्ची के साथ भटक रहा था जवाहर नगर कच्ची बस्ती में रहने वाली यह बच्ची उस दिन मिली जिस दिन पहला नवरात्र था। उनके परिजन की यह पीड़ा कि बच्ची का इलाज कैसे कराया जाए। इस कारण उनकी आंखों में दुख भरे भाव थे। बच्ची इनोसेंट थी उसे यह गुमान नहीं था कि उसे क्या हो गया है वह उसके चेहरे पर निश्चल भाव थे।
लेकिन कैंसर जैसी बीमारी केकड़े की तरह होती है जो अंदर ही अंदर शरीर को खा जाती है अगर इलाज न लिया जाए तो जीवन लीला समाप्त हो जाती है। बच्ची का नवरात्रि के दिन मिलना एक संयोग था। तो भाव आए मन में कि कैसे भी इस कन्या की जान बचाने के प्रयास किए जाएं।
रमन अग्रवाल ने तुरंत किसी भी प्रकार से इस परिवार और बेटी की सहायता करने का बीड़ा उठाया और समूह के एक एडमिन प्रवीण अरोड़ा को यह जिम्मेदारी सौंपी कि कैसे भी हो हमें इस कन्या की जान बचाने के लिए यह नेक प्रयास और हरसंभव कार्य करना है।
तुरंत इस सहायता हेतु संदेश समूह में प्रेषित हुआ स्वयं प्रवीण अरोड़ा ने अपनी सहयोग राशि प्रदान करते हुए इस नेक कार्य का प्रारंभ किया और उसके बाद समूह के सदस्यों ने अपार सहयोग देते हुए मात्र 3 से 4 दिन में इतनी राशि एकत्र कर ली कि कन्या का इलाज शुरू हो गया। आदर्श विद्या मंदिर पूर्व छात्र संगठन ने इतना भारी उत्साह दिखाया कि सबके मन में एक ही भाव थे कि जल्द से जल्द इस बच्ची का इलाज शुरू किया जाए।
इस बीमारी का उपचार मात्र सर्जरी था , नही करवा पा रही थी उसका तुरंत प्रभाव से सर्जरी करवाकर जो भी खर्च हुआ उसे विद्यालय पूर्व छात्र परिवार की और से वहन किया गया।
इस पुण्य कार्य में विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेंद्र गुप्ता जी एवम वरिष्ठ अध्यापक श्री धर्मदत्त जी का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा और हर एक स्तर पर वे विद्यालय छात्रों के साथ समर्पित भावना से जुड़े रहे ।
विद्यालय के ही पूर्व छात्र भैया संदीप साहनी ने अपने स्तर पर अपने माध्यमों , अपने परिवारजन की सहायता से लगभग 60000 ₹ की राशि व्यक्तिगत रूप से प्रदान की ।
बहुत जल्दी ही इसी क्रम में इनके द्वारा कैंसर जैसी भयावह बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से दिसंबर माह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
आदर्श विद्या मंदिर पूर्व छात्र समूह के सभी सदस्य इस कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहते है और भरपूर सहयोग करते है और भविष्य में भी ऐसी किसी अन्य व्यक्ति को ऐसी कोई भी आवश्यकता पड़ने पर समूह हर संभव सहायता करने हेतु उपस्थित है।