क्राइम
मैरियट होटल के स्टाफ ने फोर्टिस हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर से की बदसलूकी
मैरियट होटल के स्टाफ ने फोर्टिस हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर से की बदसलूकी
जयपुर। जवाहर सर्कल थाने में मैरियट होटल के स्टाफ के खिलाफ फोर्टिस हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन सीनियर डॉ हेमंत भारतीय से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस का कहना है कि डॉ. हेमंत भारतीय ने रिपोर्ट दी, जिसमें उन्होंने बताया कि होटल में 1 से 3 सितम्बर तक चिकित्सकों की इंटरनेशनल कांफ्रेंस आयोजित की गई थी। इसके लिए मैरियट होटल प्रशासन से एग्रीमेंट भी हुआ था और 44 लाख रुपए भी दिए थे।तीन सितम्बर को वे घर जाने लगे तो होटल प्रशासन ने चार सितम्बर को चेक आउट करने के लिए कहा। चार सितम्बर की सुबह होटल स्टाफ के प्रमोद पात्रा ने चार बाउंसरों के साथ उनके साथ धक्का मुक्की की। डॉ. हेमंत का कहना है कि होटल प्रशासन थाने में दी शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है। वहीं, होटल के जीएम गौरव अरोड़ा ने इस तरह की घटना होने से इन्कार किया।