डॉ.माथुर नेशनल हैल्थ केयर एंड वैलनेस अवार्ड से सम्मानित
डॉ.माथुर नेशनल हैल्थ केयर एंड वैलनेस अवार्ड से सम्मानित
जयपुर , डॉ. रमन माथुर को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने पर नेशनल हैल्थ केयर एण्ड वैलनेस अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ.माथुर जयपुर के इटरनल हॉस्पिटल में कंसल्टेंट इमरजेंसी फिजिशियन के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता – द मेडिसिटी से आपातकालीन चिकित्सा में स्नातकोत्तर (डीएनबी) किया।
दिल्ली में नेशनल हैल्थ केयर एण्ड वैलनेस अवार्ड एण्ड कांफ्रेंस एक्सीलेंट एवार्ड इन रूरल हैल्थ पर राष्टीय सेमीनार में देश के ख्यातिनाम चिकित्सकों ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाकर आमजन को बीपी, शुगर व हार्ट अटैक आदि बीमारियों से बचाव पर चर्चा की गई। डॉ माथुर को प्रतिष्ठित नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज और इमरजेंसी मेडिकल एसोसिएशन की आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया था।
डॉ माथुर ने अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण के साथ-साथ अपोलो अस्पताल से गहन चिकित्सा चिकित्सा में फैलोशिप पूरी की है। डॉ. माथुर के शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए। नई चीजों को सीखने की इच्छा और इच्छा उसे नवीनतम तकनीक और नवाचारों के साथ अद्यतित रखने में मदद करती है।