नाग पंचमी से इन 4 राशियों का होगा भाग्योदय बनेगा बिगड़ा हुआ काम
श्रावण मास की शुक्ल पंचमी को नाग पंचमी मनाई जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन नागों की पूजा का महत्व है। नाग पंचमी के दिन शिव के गले में आभूषण के रूप में मौजूद नाग देवता की पूजा की जाती है। नाग पंचमी पर पूजा-अर्चना करने से आध्यात्मिक शक्ति, धन और मनोवांछित फल मिलता है।
कब है नाग पंचमी?
इस साल श्रावण शुक्ल पंचमी तिथि 21 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर प्रारंभ होगी। वहीं, अगले दिन दोपहर 02 बजे समापन होगा। 21 अगस्त, को नाग पंचमी मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में नाग पूजा सदियों से चली आ रही है। इस दिन नाग देवता को दूध चढ़ाने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
इन राशियों के लिए शुभ रहेगा नाग पंचमी
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के सुख में वृद्धि होगी। प्रेम संबंधों में सकारात्मक प्रगति होगी। उद्योग जगत से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा।
धनु राशि
इस राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंगे। कारोबार का विस्तार बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में आपको भाग्य का सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। समय अनुकूल रहेगा।
कुंभ राशि
भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कामकाज में सुधार के योग है। कार्यस्थल पर मनचाहा परिवर्तन हो सकता है। दैनिक आय में वृद्धि होगी।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’