सोना-चांदी को निचले स्तरों पर सपोर्ट सोमवार से मजबूती की उम्मीद
इंदौर। कीमती धातुओं में जून महीने में हुई गिरावट अब थमती नज़र आ रही है। कॉमेक्स वायदा में सोने की कीमतें 1900 डॉलर प्रति औंस के स्तरों के ऊपर बनी हुई है। एमसीएक्स सोने में पिछले सप्ताह 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और कीमते 58,500 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तरों पर रही है। चांदी की कीमते भी सप्ताह में 0.4 प्रतिशत बढ़कर 70,300 रुपये प्रति किलो रही।
पिछले सप्ताह फेड बैठक के मिनट्स जारी हुए, जिसमें मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए आगे और भी ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत मिले है। इससे अमेरिकी बेंचमार्क ट्रेजरी यील्ड में 3.8 प्रतिशत से बढ़कर चार प्रतिशत हो गई। हालांकि, ट्रेजरी यील्ड बढ़ने के बावजूद डॉलर, जो सोने के विपरीत दिशा में चलता है, पिछले सप्ताह दबाव में रहा क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े तेल निर्यातक सदस्य सऊदी अरब और रूस ने कच्चे तेल की कीमतें बढ़ाने के प्रयास में सोमवार को तेल आपूर्ति में कटौती बढ़ा दी है।
इंदौर में 24 कैरेट सोना 57,800 रुपये प्रति दस ग्राम
अमेरिका के बेरोजगारी के दावे और जोल्ट्स जॉब ओपनिंग के आंकड़े अनुमान से कमजोर दर्ज किए गए हैं। वहीं ग्लोबल शेयर बाज़ारों में नरमी, कीमती धातुओं को आकर्षित बना रहा है। भारत में इस साल की पहली तिमाही में सोने की कीमतें तेज रहने के कारण हाजिर मांग 17 प्रतिशत कम रही है। इससे हाजिर में सोने के भाव अभी डिस्काउंट में चल रहे हैं। इंदौर में दस ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव 57,800 रुपये और चांदी 75,700 रुपये प्रति किलो के स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं।
इन बातों से बाजार को मिलेगी नई दिशा
स्वास्तिक इंवेस्टमॉर्ट के एनालिस्ट नृपेंद्र यादव के अनुसार, भारत में अनुमान से बेहतर रही मानसून की चाल, कीमती धातुओं की हाजिर मांग को सपोर्ट कर सकती है। अमेरिका के मुद्रास्फीति के आंकड़े कीमती धातुओं को इस सप्ताह नई दिशा देने में सहायक रहेंगे। इस सप्ताह कीमती धातुओं में तेजी रह सकती है। एमसीएक्स अगस्त वायदा सोने में सपोर्ट 57,500 रुपये पर है और रेजिस्टेंस 59,500 रुपये पर है। सितंबर वायदा चांदी में सपोर्ट 67,000 रुपये पर है और रेजिस्टेंस 71,700 रुपये पर है।