सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार….
मुंबई। मुंबई के ताड़देव इलाके में अपने दोपहिया वाहन पर 7 बच्चों को स्कूल ले जा रहे एक व्यक्ति की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इस वीडियो पर लोगों के तरह तरह के कमेंट भी देखने मिले थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था व्यक्ति का वीडियो
वहीं, अब इस मामले को लेकर को महाराष्ट्र पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी।
स्कूटी पर सवार थे 7 बच्चे
उन्होंने बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति को 23 जून को मुंबई सेंट्रल पुल के पास से बीच रास्ते में पकड़ा गया था।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी एक नारियल विक्रेता है। जब वह अपने स्कूटर पर अपने 7 बच्चों को स्कूल ले जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में रोका गया। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 308 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सुनिश्चित किया कि बच्चों को सुरक्षित तरीके से स्कूल भेजा जाए।