सोना है सदा के लिए निवेश का अच्छा विकल्प
ग्वालियर। सोने चांदी में निवेश हमेशा फायदेमंद है। इस वक्त सोने और चांदी के दाम पांच हजार तक नीचे आ चुके हैं। यह वक्त सोने चांदी में निवेश का उचित समय है। शेयर बाजार, जब नीचे हो तो वह निवेशक के लिए सुनहरा अवसर होता है। यदि शेयर बाजार ऊपर है तो एसआइपी स्कीम आपको लाभ दिला सकती है। इस वक्त शेयर बाजार ऊपर चल रहा है। इसलिए शेयर में निवेश बहुत ही सावधानी के साथ करना होगा। इस वक्त यदि आपने लापरवाही बरती तो नुकसान तय है। इसलिए जिस भी कंपनी में निवेश करने जा रहे हैं, उसकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है। उसकी बैक हिस्ट्री के बारे में अध्ययन करें तभी निवेश करें।
नीतू व्यास, चार्टर्ड अकाउंटेंट के मुताबिक गलती से बचने के लिए हमें किसी कंपनी का पांच साल का रेकार्ड चेक करना चाहिए। सबसे पहले यह देखें कि कंपनी का रिटर्न आन कैपिटल इंप्लाइड, कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट, प्राइस आफ अर्निंग रेश्यो क्या है। रिटर्न आन कैपिटल इंप्लाइड की दर 15 पर्सेंट से ऊपर अच्छी होती है। कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट कंपनी का सालाना ग्रोथ रेट है, जो 10 पर्सेंट से ऊपर हो अच्छा है। इसी तरह पीई रेश्यो 20 पर्सेंट से कम हो तो ठीक कहा जा सकता है। पीई रेश्यो कम इसलिए क्योंकि इससे पता चलता है कि कंपनी की शेयर अर्निंग का कितना गुना मूल्य शेयर बाजार में है। यह जितना कम हो उतना ही अच्छा है। अगर किसी शेयर में हमें अच्छा प्राफिट हो गया है तो हम उसे बेचते नहीं हैं और यह सोचते हैं कि यह अभी ज्यादा बढ़ सकता है। प्राफिट की चाहत कम करते हुए हमें यह समझना चाहिए कि हर स्टेप पर कुछ शेयर बेचने चाहिए। शेयर बाजार के लिए कभी भी सोशल मीडिया पर आ रही किसी टिप पर आंखें मूंदकर भरोसा न करें। यू-ट्यूब, ट्विटर, टेलीग्राम या वाट्सऐप पर कई एक्सपर्ट, ग्रुप या चैनल मिल जाएंगे, जो गलत शेयरों को प्रमोट कर देते हैं। इसलिए बिना कंपनी की खोजबीन किए अपने पैसे न फंसाएं। इस वक्त सोने के दाम 60 हजार से नीचे हैं। सोना 65 हजार तक पहुंच चुका था। इससे साफ है कि यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इस वक्त सोने में निवेश करने पर अगले तीन से चार महीने में अच्छा मुनाफा ले सकते हैं।