विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

कपास की अच्छी आवक से खली में दाम टूटे खाद्य तेलों में मांग कमजोर

इंदौर। निमाड़ अन्य कपास उत्पादक क्षेत्रों की मंडियों में कपास की आवक अच्छी देखी जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार मंडियों में कुल आवक करीब 40 हजार गठान तक पहुंच गई है। इससे कपास्या खली पर दबाव है। कपास्या खली के दामों में मंगलवार को 50 रुपये प्रति 60 किलो की गिरावट देखी गई।

अलनीनो प्रभाव और भारत में सोयाबीन बुवाई में देरी से मलेशिया-इंडोनेशिया से पाम तेल में मजबूती की उम्मीदें थी। लेकिन चीन की डालियान एक्सचेंज पर पाम और सोयाबीन तेल का कारोबार बेहद सुस्त है। सीबीओटी बंद होने और डालियान के स्पष्ट संकेत नहीं मिलने से केएलसीई में तीन दिन की तेजी पर लगाम लगता दिखा। केएलसीई (सितंबर) वायदा 101 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार से स्पष्ट संकेत न मिलने और स्थानीय बाजार में उपभोक्ता ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण खाद्य तेल में कुछ गिरावट देखने को मिली है। इंदौर में सोया तेल 955-960, पाम तेल इंदौर 950-955 रुपये प्रति दस किलो रह गया।

व्यापारियों का कहना है कि ऊंचे दामों पर खरीदारी फिलहाल कमजोर रहने की उम्मीद है। आगे मुनाफावसूली की बिक्री से तीन-चार रुपये प्रति किलो का करेक्शन देखने को मिल सकता है। मार्केट की नजरें एमपीओबी की सर्वे रिपोर्ट पर रहेगी। इससे मलेशिया के जून महीने में पाम तेल की सप्लाई डिमांड का अंदाजा लगेगा। देशभर में सोयाबीन की आवक दो लाख 25 हजार बोरी की बताई। इसमें से मध्य प्रदेश में सोयाबीन की आवक एक लाख 50 हजार बोरी की दर्ज की गई। सोयाबीन की आवक बढ़ने के कारण सोयाबीन की कीमतों में भी करीब 50-75 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है। इंदौर मंडी में सोयाबीन बेस्ट 5000, एवरेज 4700-4900, सरसों निमाड़ी 6100-6300, राइडा 4700-4900 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1700-1710, मुंबई मूंगफली तेल 1700, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 955-960, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 915-920, इंदौर पाम 950-955, मुंबई सोया रिफाइंड 975, मुंबई पाम तेल 878, राजकोट तेलिया 2690, गुजरात लूज 1690, कपास्या तेल इंदौर 910 रुपये।

प्लांटों में सोयाबीन के दाम – प्रकाश 5060, अंबुजा 5050, रुचि 5040, अवी एग्रो 5000, प्रेस्टीज 5050, लाभांशी 5075, लक्ष्मी 5109, धानुका सोया 5055, नीमच प्रोटीन 5050, एमएस नीमच 5000, एमएस पचोर 5050, धीरेंद्र सोया 5050, सूर्या 5050, दिसान धुलिया 5150, संजय सोया 5159, विप्पी 5000, इटारसी 5081, सांवरिया 5150, महेश 5000 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1750, देवास 1750, उज्जैन 1750, खंडवा 1725, बुरहानपुर 1725, अकोला 2675 रुपये।

Related Articles

Back to top button