इंदौर में आठ टन प्लास्टिक कचरे के निपटान पर निगम को मिला ईपीआर क्रेडिट
इंदौर। कार्बन क्रेडिट अर्जित करने के बाद अब इंदौर के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। इंदौर नगर निगम ने आठ टन प्लास्टिक कचरे के निपटान पर ईपीआर क्रेडिट अर्जित किया है। इसके साथ ही इंदौर नगर निगम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीबीसीबी) के ईपीआर पोर्टल पर पंजीकृत होने वाला शहर हो गया है। नगर निगम ने कचरे से धन की ओर इसी के साथ एक और कदम बढ़ा दिया है।
गौरतलब है कि इंदौर में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। नगर निगम की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर जांच करती हैं। जांच में सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर उसे जब्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाता है। इंदौर नगर निगम ने एक्टेंडेट प्रड्यूसर रिस्पांसबिलिटी यानी विस्तारित निर्माता जिम्मेदारी (ईपीआर) नीति का सफल कार्यान्वयन करने के साथ ही आठ टन जब्त प्लास्टिक के बदले में क्रेडिट की पहली किस्त अर्जित की है।
जांच के लिए तैनात रहते हैं निरीक्षण दल
इंदौर नगर निगम ने सभी जोन में दैनिक आधार पर निगम सीमा के भीतर तय मानदंडों के उल्लंघन की जांच के लिए निरीक्षण दल तैनात किए हैं। इसमें मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक और दरोगा शामिल हैं। गौरतलब है कि नगर निगम बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरे को अलग से एकत्रित कर और रिसाइकलिंग करने की दिशा में काम कर रहा है।