विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

भूमि पूजन के ढाई माह देरी से शुरु हुआ पिपलानी-खजूरी कला सड़क का निर्माण कार्य

भोपाल। भेल क्षेत्र में पिपलानी से खजूरी कला बायपास तक प्रस्तावित 4.2 किलोमीटर सड़क का काम शुरु हो गया है। हालांकि इसका भूमि पूजन करीब ढाई माह पहले हो चुका है। लेकिन काम वर्षा के बाद शुरु किया गया। अब इस सड़क में जगह-जगह दो से चार फीट के गड्ढे हो गए हैं, इनमें वर्षा का पानी भरा होने से दो पहिया वाहन इसमें फिसलकर गिर रहे हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन दो लाख से अधिक लोग आवागमन करते हैं।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग 25 करोड़ रुपये से पिपलानी-खजूरी कला फोर लेन मार्ग का निर्माण करवा रहा है। शुरुआत बी सेक्टर स्थित इलाहाबाद बैंक से लेकर एसओएस बालग्राम तक एक किलोमीटर सड़क से किया गया है। एक तो सड़क पहले से ही क्षतिग्रस्त है, अब निर्माण कार्य के चलते इसके दोनों ओर मिट्टी और खोपरा डालकर समतलीकरण किया जा रहा है। वर्षा होने पर यह मिट्टी और कोपरा सड़क के बीचों-बीच भर जाता है, इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर एसओएस बालग्राम के सामने और खजूरी कलां के आसपास सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। चार से छह फीट लंबे और चौड़े गड्ढे हैं। रात के अंधेरे में वर्षा का पानी भरा होने से सड़क के गड्ढे दिखाई नहीं देते और दो पहिया वाहन चालक इसमें फिलकर दुर्घटना के शिकार होते हैं।

झुग्गियां बन रही बाधा, विस्थापन में होगी परेशानी

इस मार्ग पर बी सेक्टर के पास 50, 60 और 100 क्वार्टर झुग्गी बस्ती है। इसके आगे एसओएस बालग्राम के पास बालाजी नगर बस्ती है। इसी तरह खजूरी गांव तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण और लोगों के मकान हैं। ऐसे में इस सड़क की जद में आने वाले 500 से अधिक निर्माण को भी हटाना पड़ेगा। लेकिन वर्षा काल होने से बस्तियों के लोगों को विस्थापित करने में परेशानी होगी।

इनका कहना है

पिपलानी से खजूरी कला मार्ग का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। अभी वर्तमान सड़क के दोनो ओर लेवलिंग का काम किया जा रहा है। जिससे राहगीरों को परेशानी ना हो।

– चंद्रसेन द्विवेदी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी

Related Articles

Back to top button