5 जी फोन की बिक्री में तेजी पुराने फोन बेचने पर आनलाइन मिल रही बेहतर डील
ग्वालियर। इंटरनेट स्पीड की नेक्स्ट जनरेशन 5जी के कारण अब मोबाइल बिजनेस में उछाल आया है। नई स्पीड का आनंद लेने के लिए लोग अब 4जी फोन छोड़कर लेटेस्ट 5जी सपोर्ट मोबाइल फोन खरीद रहे हैं। ऐसे में पुराने 4जी फोन को बेचने के लिए वे मार्केट में चल रहे एक्सचेंज आफर के बजाय आनलाइन आफर पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। इसका नतीजा है कि आनलाइन प्लेटफार्म पर कई कंपनियां बेहतर आफर और डील दे रही हैं। लेटेस्ट माडल खरीदने पर पुराने फोन को मोबाइल कंपनियां ही अच्छी कीमत में वापस खरीद रही हैं।
आजकल मार्केट में कई फीचर से लैस स्मार्टफोन आने लगे हैं। अब तो लगभग सारे लोग 5जी फोन खरीदने की ही सोच रहे हैं। आजकल के फोन बड़ी डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ के साथ आने लगे हैं। 5जी तकनीक बढ़ रही है, इसके चलते कुछ ही दिनों में 4जी फोन पूरी तरह से चलन से बाहर हो जाएंगे। लोग इन फोन को रखने के बजाए बेचने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। मोबाइल कंपनियों भी मार्केट के इस ट्रेंड पर नजर रखे हुए हैं। इसके चलते वे भी लुभावने आफर देकर दुकानों के मुकाबले ज्यादा कीमत में इन मोबाइलों को खरीद रही हैं।
ये कंपनियां दे रही हैं बेहतर आफर
वर्तमान में फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे प्लेटफार्म पर नया मोबाइल सर्च करने पर एक्सचेंज आफर आते हैं। इसमें वर्तमान मोबाइल का आइईएमआइ नंबर डालने पर कंपनी खुद ही बेहतर डील दे देती हैं। इसमें नए फोन की कीमत कम कर दी जाती है। इसमें भी ईएमआइ का आप्शन दिया जाता है। इसके अलावा कैशिफाइ डाट इन, गेट इंस्टा कैश, रिसाइकिल डिवाइस, सेलएनकैश, कैश आन पिक जैसे कई आनलाइन प्लेटफार्म भी बाजार के मुकाबले बेहतर डील देकर पुराने फोन के बदले में नगद राशि भी उपलब्ध करा रहे हैं।
मोबाइल बेचते समय ये रखें ख्याल
-कई बार आनलाइन फोन बेचते समय लोग उसकी फोटो अच्छे से ठीक नहीं कर पाते हैं। अगर आपको पुराने फोन पर अच्छे डील चाहते हैं तो आप हाई क्वालिटी की इमेज क्लिक कर उसे पोस्ट करें।
-अगर आप पुराने फोन पर अच्छी डील चाहते हैं तो उसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को अच्छे से लिस्ट करें। अगर आपके पुराने फोन में कोई क्रैक या मार्क हो तो उसे जरूर बताएं। इसके अलावा स्पेसिफिकेशन्स, वारंटी और एक्सेसरी की जानकारी भी दें।
-अगर आप अपने फोन पर अच्छी डील चाहते हैं, तो कोई एडिशनल एक्सेसरी भी शामिल कर सकते हैं। ऐसा करने से ग्राहक आकर्षित हो सकते हैं। आप कुछ पुराने हेडफोन, कोई केबल या एडाप्टर जैसी चीजें रख सकते हैं। आप फोन के साथ उसका बैककवर भी रख सकते हैं।
बढ़ी है 5जी फोन की बिक्री
5जी तकनीक आने के बाद लेटेस्ट मोबाइल फोन की बिक्री में इजाफा हुआ है, क्योंकि लोगों को बेहतर इंटरनेट स्पीड चाहिए। कई कंपनियां एक्सचेंज आफर भी दे रही हैं। ये रिटेल स्टोर पर भी हैं और आनलाइन भी।
आशीष कालानी, मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर