विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

उज्जैन में तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कालियादेह महल में जैथल रोड पर अमृत तालाब में डूबने से दो किशोरों की गुरुवार को मौत हो गई। किनारे पर रखे कपड़े, मोबाइल व चप्पल से दोनों के डूबने का पता चला‌। इसके बाद ग्रामीणों ने तालाब से देर शाम शव निकाले।

भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि कालियादेह महल गांव में जैथल रोड पंचकोसी मार्ग पर अमृत तालाब बना हुआ है। इसकी गहराई काफी अधिक है। गुरुवार दोपहर गांव के निवासी विजय उम्र 16 वर्ष तथा गोपाल उम्र 16 वर्ष तालाब में नहाने चले गए थे। उसी दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने तालाब किनारे चप्पल, कपड़े व मोबाइल रखे हुए देखे

इसके बाद अभियान चलाकर दोनों के शवों को देर शाम तालाब से निकाला गया‌। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। किशोरों के शव देखकर ग्रामीण बुरी तरह बदहवास हो गए‌। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है। बताया जा रहा है कि गांव के समीप से इंदौर गरोठ रोड बन रहा है। जिसके निर्माण के लिए काफी मात्रा में मिट्टी खोदी गई थी। इसी वजह से तालाब काफी अधिक गहरा हो गया था।

Related Articles

Back to top button