सुपर किंग्स में होगी रायडू ब्रावो की वापसी प्लेसिस संभालेंगे कमान
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवां खिताब जीता। साथ ही मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से सबस ज्यादा टाइटल जीतने की बराबरी की। पिछले बीते सालों में एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा को छोड़कर सीएसके में कई खिलाड़ी आते दिखे हैं। फाफ डु प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के जाने से टीम में युवाओं का मौका मिला है।
इस बार अंबाती रायडू ने संन्यास की घोषणा कर दी। इस बीच सुपर किंग्स के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है। दरअसल, टीम के दिग्गज मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। जिसमें प्लेसिस, रायडू और ब्रावो का नाम शामिल हैं।
फाफ डु प्लेसिस करेंगे कप्तानी
यूएस टी20 टूर्नामेंट मेजर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की सब फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स खेल रही है। यह लीग 13 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस टीम में अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस एकसाथ खेलते नजर आएंगे। मिचेल सैंटनर और डेवोन कॉन्वे जो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। वह भी टेक्सास सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस टीम की कमान संभालेंगे।
मेजर लीग में सुपर किंग्स का शेड्यूल
13 जुलाई 2023- टेक्सास सुपर किंग्स vs लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स
16 जुलाई 2023- टेक्सास सुपर किंग्स vs वाशिंगटन फ्रीडम
17 जुलाई 2023- टेक्सास सुपर किंग्स vs एमआई न्यूयॉर्क
21 जुलाई 2023- टेक्सास सुपर किंग्स vs सीटल ऑर्कास
24 जुलाई 2023- टेक्सास सुपर किंग्स vs सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स
यूएस टी20 लीग का यह पहला सीजन है। इसकी शुरुआत 13 जुलाई को सुपर किंग्स के मैच से होगी। 30 जुलाई को इसका फाइनल खेला जाएगा। आईपीएल की तीन टीमों ने अपनी सब फ्रेंचाइजीज उतारी हैं। जिसमें केकेआर की फ्रेंचाइजी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स की टीम है। मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी न्यूयॉर्क और सीएसके की फ्रेंचाइजी टेक्सास है।