वाहन दौलतगंज में से डाइवर्ट घूमकर निकल रहे होकर्स फिर भी सड़क घेरकर ही बैठे
ग्वालियर। शहर का हृदय स्थल महाराज बाड़ा… यहां सौंदर्य करण के नाम पर चारों तरफ खुदाई कर दी गई है। अब दौलतगंज में से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। जिन वाहन चालकों को दौलत गंज से सीधे महाराज बाड़े जाना है वह अब घूमकर संकरे रास्तों से जा रहे हैं। यहां वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। फिर भी महाराज बाड़े पर सड़क पर होकर बैठे हुए हैं। इन पर तो कोई कार्रवाई नहीं हो रही, उल्टा वाहन चालकों को रोक दिया गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… आखिर यहां क्या बने हालात।
– अभी तक टाउन हॉल के सामने से लेकर महाराज वाडा चौकी तक खुदाई की गई थी। जिससे टाउन हॉल के बगल में और टोपी बाजार के व्यापारियों का कारोबार ठप हो गया।
– आगे तक खुदाई कर दी गई है, जिससे महाराज बाड़े से माधवगंज चौराहे की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह ब्लॉक हो गया है।
– अभी तक पाटन कर चौराहे से दौलतगंज होते हुए जिन वाहन चालकों को महाराज बाड़ा जाना होता था वह सीधे आ सकते थे, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेड लगाकर सूर्य नारायण मंदिर तिराहे पर ही ट्रैफिक रोक दिया है।
– वाहन चालकों को हुजरात कोतवाली, हुजरात पुल फिर राक्सी पुल से रॉक्सी टॉकीज, माधव गंज चौराहा, गोरकी स्काउट होते हुए महाराज बाड़ा जाना पड़ रहा है।
– कई वाहन चालक बाला बाई का बाजार होते हुए निकल रहे हैं। जिससे यह जाम लग रहा है।
– महाराज बाड़े की तरफ जाने वाली ट्रेफिक को तो डायवर्ट कर दिया है लेकिन महाराज बाड़े पर जहां खुदाई हुई है उसी के पास सड़क घेरकर होकर बैठे हुए जिन्हें रोकने के लिए ना तो ट्रैफिक पुलिस ने कोई कार्रवाई की और ना ही कोतवाली थाने की पुलिस ने। नगर निगम का अमला तो यहां से गायब ही है।