विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

शराब दुकान के कलेक्शन एजेंट से 1.10 लाख की दिनदहाड़े लूट

भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र में जंबूरी मैदान के पास शराब कारोबारी के कलेक्शन एजेंट के साथ लूट का मामला सामने आया है। स्‍कूटी पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल अड़ाकर उसे रोका और नोटों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। बैग में 1.10 लाख रुपये थे। घटना 14 जून दोपहर सवार तीन बजे की है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपित सीसीटीवी में कैद हो गए हैं, जिसमें एक आरोपित स्‍कूटी से उतरकर मोबाइल पर किसी से बात करता भी नजर आ रहा है।

पिपलानी टीआइ अजय नायर के मुताबिक अशोका गार्डन निवासी 25 वर्षीय आशीष शिवहरे एक शराब दुकान पर कलेक्शन एजेंट का काम करता है। वह रोजाना की तरह पिरिया बिलखिरिया रायसेन रोड की तरफ की शराब दुकान का कलेक्‍शन करीब एक लाख दस हजार रुपये बैग में रखकर दूसरी दुकान के लिए रवाना हुआ था। वह जंबूरी मैदान की तरफ आया, जहां पर स्‍कूटी सवार दो लोगों जिन्‍होंने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था, ने उसे रोका और पिस्टल अड़ाकर उससे रुपयों से भरा बैग छीन लिया। आशीष ने उनसे संघर्ष किया, लेकिन आरोपित उसे धक्का देकर भाग निकले। बाद में उसने अपने मालिक को फोन पर घटना बताई। उस दिन तो वह अपने स्तर पर यह पता करवाते रहे कि किसी अपने वाले ने मजाक में तो यह सब नहीं किया, लेकिन जब ऐसा कुछ नहीं मिला तो उन्होंने आशीष को शुक्रवार को थाने भेजकर एफआइआर दर्ज करा दी है।

मामला पहले संदिग्ध लगा, लेकिन बाद में पुष्‍टि हुई

शराब दुकान के मालिक तरूनेंद्र मिश्रा उर्फ लाला भाई ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पहले यकीन नहीं हुआ। अपने स्तर पर पूरी तहकीकत करवाई। जब घटना की पुष्टि हुई, तब जाकर शुक्रवार को पूरे मामले की एफआइआर पिपलानी थाने में कराई है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है।

Related Articles

Back to top button