जयपुर के रिदम कटारिया (जैन) की UPSC में 370 वी रैंक

जयपुर के रिदम कटारिया (जैन) की UPSC में 370 वी रैंक
उनके परिवारजन एवं शुभचिंतक और दोस्तों में उन्हें बधाई देने एवं शुभकामनाएं देने का ताँता लगा हुआ है उनके गांधीनगर स्थित आवास पर लोग पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं आज सुबह से ही मीडिया ,शुभचिंतक और दोस्तों का उनके आवास पर ताँता लगा रहा रिदम कटारिया पूर्व में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर सलेक्ट हो चुके हैं कल जारी हुए रिज़ल्ट में उनकी 370 वीं रैंक आयी है उनकी माताजी शिल्पी शाह शिक्षिका है और आज महेश शर्मा कुलदीप बैंसला समेत अनेक लोगों ने उन्हें बधाइयां दी
रिदम कटारिया ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता साथ ही उन्होंने बहुत मुश्किल परिस्थितियों में यहाँ का सफ़र तय किया है वे लॉ ग्रेजुएट है उसके बाद उन्होंने दिल्ली से भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की तैयारियों की और यह उनका दूसरा प्रयास था पहले प्रयास में उनका चयन असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हुआ था वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के माध्यम से आमजन की सेवा करना चाहते हैं
370 वी रैंक हासिल करने पर युवा नेता कुलदीप सिंह बैंसला ने पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।