विद्यार्थी परिषद के पुराने कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह आयोजित
विद्यार्थी परिषद के पुराने कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह आयोजित
विद्यार्थी परिषद के पुराने कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 40 वर्षों से अधिक पुराने सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश के ह्यूमन राइट कमीशन के अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी जी ने भी शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी पुराने साथियों के परिवार जनों के बारे में जानकारी एवं वर्तमान में उनके द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक संस्थाओं एवं कार्यक्रमों में जुड़ाव के बारे में जानकारी प्राप्त की गई । सभी ने बताया कि वे 50 साल गुजर जाने के बावजूद भी किसी न किसी सामाजिक कार्यक्रम या प्रकल्प या संस्था से जुड़े हुए हैं एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री श्री कालीचरण सराफ, किशनपोल के पूर्व विधायक श्री मोहनलाल गुप्ता, सुनील भार्गव, बी लाल क्लीनिकल लेबोरेटरी के संस्थापक डॉक्टर बनवारी लाल गुप्ता सहित कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ ताइवान निवासी पूर्व कार्यकर्ता नारी फूलवानी जी के उद्बोधन से हुआ। कार्यक्रम का आयोजन चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल शाह, शंकर अग्रवाल, दुष्ट दमन सिंह एवं किशन मोतियानी के द्वारा किया गया।