1 महीने वेंटिलेटर पर रख युवा महिला मरीज की जान बचाई। धनवंतरी हॉस्पिटल
dhanwantari hospital। dr r p saini। dr surendra
1 महीने वेंटिलेटर पर रख युवा महिला मरीज की जान बचाई
जयपुर की 31 वर्षीय महिला नाम ज्ञानेश्वरी देवी को सांस लेने में तकलीफ थी उसने धन्वंतरी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में दिखाया।
वहां डॉक्टर ने जांच करके बताया कि उसके लंग्स अत्यंत खराब थे, हार्ट में तकलीफ थी और किडनी में भी शिकायत थी।
डॉक्टर आर पी सैनी के निर्देशन में डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा और गहन चिकित्सा देखभाल के द्वारा उसकी जान बचाई।
मरीज को नई जिंदगी देने के प्रयास में उसे लगभग एक माह वेंटीलेटर पर रखना पड़ा।
मरीज मल्टी ऑर्गन फैलियर की प्रॉब्लम थी उसे स्क्रब टायफस हो गया था दोनों फेफड़े बिल्कुल सफेद पड़ गए थे जान बचानी मुश्किल थी लेकिन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार और डॉक्टर जयपाल के गहन देखभाल व सूझबूझ से मरीज की जान बच पाई। यह एक रेयर केस था जिसमें एक महीने मरीज को वेंटिलेटर पर रख कर जान बचाई गई।
संदेश यह है कि सही समय पर सही इलाज और योग्य चिकित्सक द्वारा जरूरी है तब गंभीर रोगों से भी मरीज की जान बचाई जा सकती है।
संपर्क सूत्र डॉक्टर आरपी सैनी 98290 55760