बिजली चोरी करके रोशन किया था सांगानेर बाजार को, बिजली विभाग ने भरी वीसीआर
विजय शर्मा –
बिजली चोरी करके रोशन किया था सांगानेर बाजार को, बिजली विभाग ने भरी वीसीआर
-बिजली विभाग की रेड में एक तार जम्पर से जुड़ा हुआ मिला, व्यापार महासंघ, सांगानेर ने कराई थी सांगानेर बाजार में सजावट
जयपुर। सांगानेर बाजार में कोरोनाकाल के बाद पहली बार इस दीपावली पर रोशनी और सजावट की गई।
व्यापार महासंघ, सांगानेर की ओर से कराई गई इस सजावट का उद्घाटन भी कराया गया।
कई अतिथियों को आमंत्रित भी किया गया और इस दौरान उनका सम्मान भी किया गया।
अब इस सजावट पर बिजली विभाग ने रेड मारकर व्यापार महासंघ, सांगानेर की असलियत सामने ला दी। बिजली विभाग की रेड में सामने आया कि बिजली चोरी करके सांगानेर बाजार को रोशन किया जा रहा था।
दीपावली पर्व पर बिजली विभाग की रेड में व्यापार महासंघ, सांगानेर की यह कारस्तानी पकड़ में भी आ गई।
*डाल रखा था जम्फर*
इस बारे में बिजली विभाग के AEN रामबाबू महावर ने बताया कि रेड के दौरान सांगानेर बाजार की रोशनी का एक तार डायरेक्ट लगा हुआ मिला। इसकी मौके पर VCR भर दी गई, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यानी एक तार मीटर के बजाया जम्फर के रूप में लगा हुआ था।
*जिस प्वॉइंट से अतिथियों ने किया रोशनी का उद्घाटन, वहीं पकड़ी बिजली चोरी*
व्यापार महासंघ, सांगानेर की ओर से इस सजावट का अतिथियों से उद्घाटन कराया गया था। अतिथियों ने जिस प्वॉइंट से रोशनी का उद्घाटन किया था, उसी प्वॉइंट पर बिजली विभाग ने चोरी पकड़ी है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या अतिथियों ने बिजली चोरी करके की गई रोशनी का उद्घाटन किया था? खैर, इस बात का जवाब तो बिजली विभाग या व्यापार महासंघ, सांगानेर ही दे सकते हैं।