निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श जागरूकता शिविर
रविवार 6 अक्टूबर 2024 को अग्रवाल कॉलेज श्री अग्रसेन कटला में एक रक्तदान निशुल्क चिकित्सा जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस शिविर में कई जांचे निशुल्क की जाएगी और परामर्श भी निःशुल्क दिया जाएगा।
कहावत है की बीमारी से बचाव ही बीमारी का सबसे प्रथम उपचार है और रोग के प्रारंभिक निदान से गंभीर बीमारी होने से बचा जा सकता है।
भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के. जी. कोठारी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ)
रक्तदान, निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं जागरूकता शिविर
रविवार, 6 अक्टूबर 2024
स्थान : श्री अग्रसेन कटला (अग्रवाल कॉलेज)
प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक
विशाल रक्तदान शिविर (स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से)
कैंसर जांच आपके द्वार निःशुल्क जांच एवं जागरूकता शिविर (भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय के सहयोग से)
शिविर में की जाने वाली निःशुल्क जांचे (डॉक्टर परामर्श द्वारा)
> पेप स्मीयर टेस्ट (गर्भाशय जांच हेतु)
> सीए 125 (ओवरी जांच हेतु)
पीएसए (प्रोस्टेट जांच हेतु)
अन्य रक्त परीक्षण
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :
डॉ. नीरज अग्रवाल (डॉयरेक्टर, जीवन रेखा हॉस्पिटल) 9351645444
डॉ. महेश पोद्दार (जनरल फिजिशियन) 9829065965
संयोजक गण
राहुल मंगल मो. 8890331132
रमेश अग्रवाल बजाज मो. 9829050862
प्रखर डेरेवाला मो. 7300336333
डॉ. आनन्द जिदल मो. 9414238142
सहयोगीगण :
डॉ. एन.के. गोयल, अजय गुप्ता (बीलवाड़ी वाले), नवल अग्रवाल (अजय सर्जिकल), राजेन्द्र गर्ग, अनिल मित्तल, नीरज गोयल (दादिया), शंकर अग्रवाल (बडनगर) मनोज गोयल (आसाला बाले), लेखराज अग्रवाल, अमर अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, राखी अग्रवाल, संगीता गुडवाला, ममता सूतपूणीवाला,