विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
Uncategorized

वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ का ग्रैंड फिनाले आयोजित

‘वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ का ग्रैंड फिनाले आयोजित

सिंगर अमित कुमार, कविता कृष्णमूर्ति और कुणाल गांजावाला ने भी दी प्रस्तुति

dr jitendra singh makkar and dr saurabh jain at munch of grand finale of voice of doctors jecc

 

हेल्थ व्यू : ‘वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ सीजन-2 का ग्रैंड फिनाले रविवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में भव्य तरीके से आयोजित हुआ। बतौर जज आए सिंगर्स ने इसमें प्लेबैक सिंगर अमित कुमार, पद्मश्री कविता कृष्णमूर्ति और कुणाल गांजावाला भी प्रस्तुतियां दी।

अमित कुमार ने गाया यह जमीं गा रही है यह आसमां गा रहा है। कुणाल गांजावाला ने भीगे होंठ तेरे गाकर डॉक्टरों को रोमांटिक कर दिया। श्रोताओं के इस गाने पर होंठ फड़फड़ाने लगे।

शहर के प्रसिद्द कार्डियोलॉजिस्ट डॉ जितेंद्र सिंह मक्कड़ जो स्वयं गायकर भी है ने कविता कृष्णमूर्ति के साथ मंच साझा करते हुए ड्यूल गीत गाया। कविता कष्णमूर्ति ने यह गीत बिजली गिराने मै हूं आई गाकर jecc सभागार में मंच पर बिजली गिरा दी, श्रोताओं को चकाचौंध कर दिया।

इसमें देश- विदेश के डॉक्टर्स ने हिस्सा लिया।

शनिवार को हुए प्री-फिनाले में 55 प्लस कैटेगरी में दिल्ली के डॉ. अजीत कुमार ने ‘कौन है जो सपनों में आया’, यूएसए की ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अंशु महर्षि ने ‘कैसी पहेली जिंदगानी’ गीत की प्रस्तुति दी। अन्य श्रेणियों में डॉ. रीना चौधरी ने ‘अंग लगा दे रे’, केन्या के डॉ. मनीष कल्ला ने ‘लाई वी ना गई’, ओमान के डॉ. जगदीश ने ‘जीवन से भरी’ गीत सुनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button