अनेक दवा कॉम्बिनेशन पर रोक। परीक्षण में नहीं पाया गया इनका कोई औचित्य
स्किन केयर, दर्द निवारक समेत 156 दवा कॉम्बिनेशन पर रोक
नई दिल्ली @ हेल्थ व्यू ।
सरकार ने 156 दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया। प्रतिबंधित दवाओं में स्किन केयर, दर्द निवारक और मल्टी विटामिन समेत अन्य दवाएं शामिल है।
मेडिकल की भाषा में इन्हें फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन एफडीसी कहा जाता है, क्योंकि एक गोली में दो या ज्यादा दवाएं मिली होती हैं। आम तौर पर इन दवाओं का सेवन असुरक्षित होता है।
अधिसूचना के मुताबिक ये दवाएं इंसान के लिए खतरा बन सकती है। इनके सुरक्षित विकल्प मौजूद है, इसलिए इन पर रोक जरूरी है। सरकार की ओर से बनाई कमेटी ने इन दवाओं को अनुपयुक्त पाया।
ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड ने भी कॉम्बिनेशंस के परीक्षण के बाद बताया कि इन दवाओं के मेल में कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है। दवा कंपनियां कुछ दवाओं का उत्पादन पहले ही बंद कर चुकी है।
दवा उद्योग फिलहाल विश्लेषण कर रहा है कि इनका उत्पादन और उपयोग नहीं हो।
जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें एडापेलीन के साथ एंटी बायोटिक एजिथ्रोमाइसिन का कॉम्बिनेशन शामिल है, जो मुंहासे के इलाज के लिए इस्तेमाल होता है।
इसके अलावा एसिक्लोफेनाक 50 एमजी पैरासिटामॉल 125 एमजी टैबलेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह दर्द निवारक दवाओं के लोकप्रिय कॉम्बिनेशन में से एक है।
अन्य दवाओं में पैरासिटामॉल, ट्रामाडोल, टॉरिन और कैफीन के कॉम्बिनेशन शामिल हैं।