बेघर महिलाओं के लिए हो रहा है चैरिटी कार्यक्रम “बोधि ट्री और प्योर डिवोशन फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास: वृंदावन की महिलाओं के लिए है यह इवेंट समाज सेवा की नई पहल”
23 जून को होटल नोवोटल में
“बेघर महिलाओं के लिए हो रहा है चैरिटी कार्यक्रम
“बोधि ट्री और प्योर डिवोशन फाउंडेशन का संयुक्त प्रयास: वृंदावन की महिलाओं के लिए है यह इवेंट समाज सेवा की नई पहल”
बोधि ट्री, एक ख्यातनाम फैशन ब्रैंड, और प्योर डिवोशन फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित होने वाले “मात्र” कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन गोपालपुरा स्थित ग्रांड सफारी होटल में किया गया। इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में बोधि ट्री के संस्थापक और “मात्र” कार्यक्रम के संयोजक शुभा गुप्ता और सिद्धि गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम एक चैरिटी के लिए आयोजित किया जाएगा और कार्यक्रम से आने वाली राशि वृंदावन की बेघर महिलाओं के लिए उपयोग की जाएगी। प्योर डिवोशन फाउंडेशन वृंदावन की वृद्ध, बुजुर्ग और असहाय महिलाओं के लिए राशन, भोजन, आवास और अन्य कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है। 23 जून को होने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन्हीं महिलाओं की सहायता करना है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी प्योर डिवोशन फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना कर चुकी हैं। प्योर डिवोशन फाउंडेशन की स्थापना सुंदर गोपाल प्रभु ने की थी। यह फाउंडेशन छोड़ी गई माताओं और बहनों के जीवन को बेहतर बनाने और उनकी तत्कालिक आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करता है।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एन.के. जैन, पवन गोयल, राघव गोयल, अनुराग अग्रवाल, संजय झांवर, अनिल गोयल, कन्नू मेहता, महावीर सोनी, नवल किशोर शर्मा, रमन अग्रवाल, ऋतुराज शर्मा, ललित शर्मा, बसंत जैन, अपर्णा वाजपेई, अनिल मुद्गल, अक्षिता गुप्ता, शिवानी सोनी, आयुष सोनी समेत शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्योर डिवोशन फाउंडेशन के राधा कांत प्रभु ने सभी उपस्थित लोगों को समाज सेवा के महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में वेलनेस पर डॉ. स्वाति चौहान और टैरोकार्ड रीडर श्रुति चुग के विशेष सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ी दीप्ति सोनी और शुभा गुप्ता ने बताया कि 23 जून को होटल नोवोटेल में देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में दिया कुमारी सहित महक चहल और सबा खान भी उपस्थित रहेंगी, जो कि फैशन शो की गवाह बनेंगी। इस मौके पर कैलेंडर भी लॉन्च किया जाएगा। मंच संचालन प्रसिद्ध रेडियो जॉकी आर जे देवांगना द्वारा किया जाएगा।