वाइस ऑफ ज्वेलर्स ग्रुप के प्रत्याशी अनिल बम्ब और बिट्ठल महेश्वरी: बदलाव की आवाज
वाइस ऑफ ज्वेलर्स ग्रुप के प्रत्याशी अनिल बम्ब और बिट्ठल महेश्वरी: बदलाव की आवाज
ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर के आगामी चुनाव में वाइस ऑफ ज्वेलर्स ग्रुप के प्रत्याशी अनिल बम्ब और बिट्ठल महेश्वरी ने बताया कि पिछली कार्यकारिणियों में सदस्यों की केवाईसी तक नहीं हुई, जबकि हमने कई बार कहा कि केवाईसी करवा लो। कई सदस्य दिवंगत हो चुके हैं और कईयों की फर्में कोरोना काल में बंद हो चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हम जीत कर आते हैं, तो हमारी पहली प्राथमिकता सदस्यों की केवाईसी करवाना होगी ताकि वास्तविक सदस्य संगठन से जुड़ सकें और उनके लिए हितकारी योजनाएं बनाई जा सकें।वर्तमान सिस्टम में अगर कोई व्यक्ति चार फर्मों का प्रतिनिधित्व करता है, तो वह अपने और चार फर्मों के वोट डाल सकता है यानी कुल पांच वोट। यह व्यवस्था लोकतांत्रिक प्रणाली के विपरीत है।
दूसरी बात, संगठन का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो जाता है, लेकिन पिछली कार्यकारिणी हर बार चुनाव को लेट कर तपती गर्मी में कराती है। यह चुनावी प्रक्रिया को दूषित करने का प्रयास है। अगर हम जीतते हैं, तो हम हर कार्यकाल से पहले 28 मार्च को ही चुनाव करवा देंगे।
हमारी कार्यकारिणी व्यापारिक सदस्यों के अलावा हमारे दलाल भाइयों के हितों का भी ख्याल रखेगी। हमें एहसास है कि उनका काम अत्यंत जोखिम भरा होता है – एक पार्टी से माल लेकर सुरक्षित तरीके से दूसरी पार्टी तक पहुंचाना, खरीदने वाले को सैंपल दिखाना, माल की डिलिवरी देना आदि। इस दौरान लूट, खसोट और जान-माल का भी खतरा होता है। उनके लिए विशेष सुरक्षा और सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, जेमस्टोन कारोबार बढ़ रहा है, लेकिन दलालों का पारिश्रमिक नहीं बढ़ रहा है। इसके लिए भी एक नीति बनाई जाएगी।
संगठन के पास एक जनोपयोगी भवन है जो 3000 गज से अधिक के प्लॉट पर स्थित है। हम इसे आधुनिक रूप देकर भव्य बनाएंगे और इससे आय का स्रोत उत्पन्न करेंगे। इस आय का सदुपयोग सदस्यों के हित में किया जाएगा और हिसाब में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी।विशेष: जयपुर में जेम बोर्स की शीघ्र ही नींव रखी जाने वाली है। इसमें ऑफिस के लिए 20 साल पूर्व ही करीब 900 लोगों ने 25- 25,000 रुपए देकर पंजीकरण कराया था, लेकिन पिछली कार्यकारिणी ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। हमारी कार्यकारिणी इन आवंटनों में उन्हें प्राथमिकता देगी।
हमारे लिए सदस्यों ने निम्न स्लोगन बनाए हैं जिन्हें हम सार्थक निभाएंगे:
कहेंगे उतना, कर सकेंगे जितना। सुझाव आपके, प्रयास हमारे।
परिवर्तन ही हमारे व्यापार और संगठन को नई दिशा देगा।
तख्त बदल दो, ताज बदल दो, संगठन की आवाज बदल दो।
उल्लेखनीय है कि अनिल बम्ब पूर्व पार्षद और संगठन के पूर्व सचिव रह चुके हैं।
उनका अनुभव और नेतृत्व संगठन में नया जोश और ऊर्जा लाएगा।
25 मई 2024 जनोपयोगी भवन जनता कॉलोनी में ज्वेलर्स एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में आपके अमूल्य मत और समर्थन की अपेक्षा में अनिल बम्ब मो 98290 19176 और विट्ठल महेश्वरी मो 9828073247