समाज के विकास के लिए परिवर्तन की आवश्यकता निस्वार्थ सेवा के लिए प्रगति ग्रुप से जुड़ा हूं : गोपाल लाल अग्रवाल पटाखे वाला
समाज के विकास के लिए परिवर्तन की आवश्यकता
निस्वार्थ सेवा के लिए प्रगति ग्रुप से जुड़ा हूं
गोपाल लाल अग्रवाल पटाखे वाले परिचय के मोहताज नहीं। पटाखे के व्यवसाय में वर्षों से है और जमीन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता है।
उनका मानना है कि आज समाज के विकास के लिए परिवर्तन की आवश्यकता है। निस्वार्थ सेवा करने वालों को आगे आना होगा। जिन लोगों ने आज तक राजनीति नहीं की वो आगे आएंगे तो नई सोच से समाज का उद्धार होगा।
उन्होंने कहा कि चांदी की टकसाल पर जो अग्रसेन बगीची है उसका बदहाल है उसे हेरिटेज में लाने की आवश्कता है।
अग्रवाल समाज के जीर्ण क्षीण भवनों के उद्धार के बारे में सोचना होगा।
अग्रवाल समाज समिति में सदस्यों की संख्या बढ़े भागीदारी बढ़े इसके लिए निशुल्क सदस्यता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।
अग्रवाल समाज की जो प्रॉपर्टी काम नहीं आ रही है उसको काम लायक बनाया जाएगा। उन प्रॉपर्टी को समाज के लिए आय का स्रोत बनाया जाएगा। अग्रवाल समाज के गरीब बच्चों को उनका कैरियर बनाने और आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।
यहां उल्लेख करना चाहेंगे कि गोपाल जी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं उन्होंने फर्श से अर्थ तक का सफर पूरा किया है आपके तीन पुत्र हैं जो करोगेटेड पैकेजिंग बॉक्स का कार्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संभाले हुए है।
और और परिवार इतना लंबा चौड़ा है कि 900 से अधिक वोटर उनके परिवार में है। गोपाल लाल अग्रवाल खुद नौ भाई बहन है।
गोपाल लाल अग्रवाल के तीनों पुत्रो महेंद्र अग्रवाल लोकेश अग्रवाल और अमित अग्रवाल ने व्यापार की कमान बखूबी संभाली हुई है। तीनों सफल उद्यमी है और गोपाल लाल अग्रवाल की तरह सेवा में तत्पर रहते है।
प्रगति ग्रुप के सभी 60 उम्मीदवारों को मत और समर्थन देकर विजय बनाएं
निवेदक
गोपाल लाल अग्रवाल पटाखे वाला
बैलेट नंबर 47 प्रगति ग्रुप
हम आपके उज्ज़्वल भविष्य के लिए प्रभु से प्रार्थना करते है और हम आशा करते है की आप सदैव समाज कल्याण के लिए हमेशा कार्यरत रहे हमारी शुभकामनाएँ हमेशा आपके साथ है . जय अग्रसेन. जय सियाराम 🙏🙏🙏🙏