अग्रवाल समाज को डिजिटल प्लेटफार्म निशुल्क प्रदान करूंगा : अरुण गोयल लखदातार ग्रुप
अग्रवाल समाज को डिजिटल प्लेटफार्म निशुल्क प्रदान करूंगा
श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर वर्ष 2024- 27 की कार्यकारिणी के लिए 19 मई 2024 वार रविवार को महावीर स्कूल सी स्कीम में चुनाव होने जा रहे है। अग्रवाल बंधु जयपुर शहर में लगभग 5,00,000 से अधिक है लेकिन इन चुनावों में वोटर 40, 552 है।
अग्रवाल बंधु की वोटर के रूप में इतनी कम संख्या चिंतन का विषय है। इसको बढ़ाने के लिए हम एक मिशन चलाएंगे।
खैर समाज के कुछ कर्णधारों ने चुनावों के बाद अधिक से अधिक अग्र बंधु को वोटर लिस्ट में जोड़ने का बीड़ा उठाया है।
इस अवसर पर जो प्रत्याशी उम्मीदवार चुनाव मैदान में है उनमें से कुछ महानुभावों के अनुभव जाने को मिले।
एक शख्सियत है लखदातार ग्रुप से अरुण गोयल। आप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि मैं पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं।
मैं कभी समाज में सक्रिय नहीं रहा लेकिन एक बार चंद्रप्रकाश जी भाड़े वाला से मुलाकात हुई उन्होंने मुझे समाज के लिए कुछ करने हेतु प्रेरित किया और चुनाव लड़ने का अवसर दिया।
मैं मेरे योगदान के रूप में एक काम अवश्य करना चाहूंगा अग्रवाल समाज को डिजिटल प्लेटफार्म निशुल्क प्रदान करूंगा।
इस प्लेटफार्म के तहत अग्र बंधु समिति के ऑनलाइन सदस्य बन सकेंगे। उनका ऑनलाइन वोटर आई डी कार्ड बन सकेगा। इसके अलावा हमारे जयपुर शहर में क्षेत्रीय समाज विकास समिति है जिनका भी ऑनलाइन रिकॉर्ड होगा। हमारे अग्रवाल समाज के जयपुर शहर में समाज के जनोपयोगी भवन है उनकी ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा रियायती दरों पर मिल सकेगी। कुंवारे अग्र बंधु को शादी विवाह के लिए भारत स्तर पर बायो डाटा के लिए डिजिटल मंच प्रस्तुत किया जाएगा।
हमारे अग्र बंधु उद्योग पतियों द्वारा अग्र बंधुओ को प्राथमिकता दी जाएगी।
शिक्षा में विशिष्ट योग्यता वाले विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए। उन्हें अग्र बंधुओं के कॉलेज विश्वविद्यालय में प्राथमिकता से प्रवेश मिलेगा। और स्कॉलर शिप दी जाएगी।
उन्होंने जयपुर में सुप्रसिद्ध अग्र बंधुओं जिन्होंने अपने क्षेत्र में खासा नाम कमाया है उल्लेख करते हुए कहा कि उनका पूर्ण सहयोग मिलेगा। जिनमें प्रथम सॉफ्टवेयर के पुनीत मित्तल, जे ई सी आर सी के ओ पी अग्रवाल, मेहता cube के परिजात अग्रवाल परिजात अग्रवाल ए यू बैंक के संजय अग्रवाल प्रमुख है।