क्राइम
ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत फर्जी चिकित्सक पकड़ा गया
ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत फर्जी चिकित्सक पकड़ा गया
राजस्थान ।
डूंगरपुर चिकित्सा विभाग की टीम ने ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत राजस्थान गुजरात बोर्डर पर पुनावाड़ा गांव में पिछले तीन साल से फर्जी तरीके से एक किराये के कमरे में संचालित चिकित्सालय का भंडाफोड़ किया है। साथ ही अस्पताल संचालक दसवीं फेल एक युवक के खिलाफ धंबोला थाने में मामला दर्ज करवाया।
ऑपरेशन ब्लैक थंडर के तहत टीम पुनावाड़ा गांव में मां जनरल हॉस्पिटल पहुंची। यहां पर कोई चिकित्सक व स्टॉफ मौजूद नहीं था। चिकित्सालय में कुल आठ
बेड थे। इनमें से दो बेड पर दो मरीज भर्ती थे।
सीएमएएचओ डॉ. अलकार गुप्ता के अनुसार एक जितेंद्र भगोरा नामक युवक चिकित्सालय का संचालन कर रहा था। इससे पहले वह गुजरात के एक निजी चिकित्सालय में सफाईकर्मी का काम करता था।
वहां महिला सुमित्रा ने बताया कि कुछ देर पहले ही उसकी डिलीवरी हुई है। उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। जांच के दौरान यह चिकित्सालय जितेंद्र भगोरा की ओर से संचालित करना पाया गया, लेकिन चिकित्सक होने के कोई दस्तावेज मौके से नहीं मिले।