विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
ENT कान /नाक /गला

राजओआईकॉन-2024 : लाइव ऑपरेशन के जरिए युवा चिकित्सकों ने इलाज के सरल तरीके सीखे।

जयपुर में राजस्थान स्टेट ईएनटी एसोसिएशन की 41 वीं कांफ्रेंस राजओआईकॉन-2024 का आयोजन हुआ। 

कॉन्फ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ पवन सिंघल ने बताया कि इस कांफ्रेंस में लाइव ऑपरेशन के जरिए युवा चिकित्सकों ने इलाज के सरल तरीके सीखे।

डॉ. पवन सिंघल एसएमएस के ईएनटी विभाग के प्रोफेसर है ने बताया कि देशभर में थायराइड की समस्या अधिक देखने को मिल रही हैं।

लोगों में थायराइड के बारे में अज्ञानता व्याप्त है।

इस राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के साथ 5 राज्यों के पीजी मेडिकल स्टूडेंटस ने भाग लिया। 135 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए।

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन डॉ. अंजनी शर्मा, डॉ. सतीश जैन, डॉ. अमित गोयल, डॉ. अमित कसरी और डॉ. राजीव कपिला ने कान की गलने वाली हड्‌डी की बीमारी, थायराइड की गांठ, पैरा थायराइड गांठ, पैरोटिड ग्रंथि की गांठ, अत्यधिक जटिल एजियो फाइयोमा ट्यूमर की दूरबीन से सर्जरी, स्टेपीज और नाक की एंडोस्कोपिक तकनीक से लाइव सर्जरी की।

विशेष या भी है कि एक 47 वर्षीय महिला की थायराइड की 6 सेटीमीटर बडी गांठ का ऑपरेशन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button