विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
धर्म-समाज-संस्था

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए श्रीमती देव्यानी जयपुरिया के नेतृत्व में #RISEHER अभियान का शुभारंभ

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए श्रीमती देव्यानी जयपुरिया के नेतृत्व में #RISEHER अभियान का शुभारंभ

जयपुर के धारव हाई स्कूल की चेयरपर्सन और DPS जयपुर, DPS 45, DPS इंटरनेशनल, गुड़गांव की प्रो-वाइस चेयरपर्सन और कोकून लक्जरी अस्पताल, जयपुर की निदेशक श्रीमती देव्यानी जयपुरिया के नेतृत्व में जयपुर में महिलाओं को सशक्त करने के लिए #RISE HER अभियान की शुरुआत की है।

लगभग 1000 महिलाएं ने वित्तीय साक्षरता, धन प्रबंधन, और स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर आयोजित वर्कशॉप्स में सक्रिय भाग लिया !

भारतीय कैंसर सोसायटी के साथ मिलकर, आवश्यक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग को संभालने के साथ ही, सक्रिय स्वास्थ्य देखभाल के महत्व को भी बताया गया। इसके अलावा, कर्मचारियों को 7 मार्च को पर्पल पहनने का सुझाव दिया गया है, जो स्थानीय कलाकारों का समर्थन करता है और और शक्ति का प्रदर्शन करता है।

श्रीमती देव्यानी जयपुरिया ने कहा, ” मैं समर्थन पर आधारित वातावरण को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं।, जहां प्रत्येक महिला व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से उन्नत हो सकती है। #RISE HER अभियान हमारी महिलाओं को सशक्त करने और उनकी सम्पूर्ण कल्याण की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिम्ब है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button