पैर कटने से बचाया डॉ आर पी सैनी ने
एक दुर्घटना में घायल पैर को कटने से बचाया
राम सिंह प्रजापत पुत्र मावसिया प्रजापत निवासी मंडराय जिला करौली का बायां पैर मोटर साइकिल दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया था।
घुटने का ऑपरेशन तो हो गया लेकिन घुटने के नीचे पांव की नसें क्षतिग्रस्त होने की वजह से कुछ दिन बाद पैर काला पड़ गया। घुटने के नीचे पैर सुन्न हो गया था। एसएमएस, महात्मा गांधी और दिल्ली के चिकित्सकों को दिखाया सभी ने पैर काटना ही इलाज बताया।
थक हार कर निराश धनवंतरी हॉस्पिटल में डॉ आर पी सैनी के पास गया। वहां इलाज लिया। इलाज लेने के बाद अब पैर में सुन पन खत्म हो गया है, मैं चल फिर सकता हूं हालांकि पैरो की नसें क्षतिग्रस्त होने की वजह से पंजे और उंगलियों में मूमेंट नहीं आया है लेकिन अब मैं अपने पैरो से चल फिर सकता हूं।
मैं डॉ आर पी सैनी का शुक्रिया अदा करूंगा जिन्होंने मुझे चलायमान जिंदगी प्रदान कर आत्म निर्भर बनाया।
मैं जिंदगी से निराश हो गया था कि यदि मेरे पैरो से मैं चल नही पाया तो मेरा व परिवार का पेट कैसे भरेगा।
संपर्क सूत्र : डॉ आर पी सैनी मो 9829055760