इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का किया सफल उपचार
sexual disease treatment। dr nikhil bsnsal । erectile dysfunction
सेक्सुअल समस्या
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का किया सफल उपचार
महात्मा गांधी अस्पताल के अस्पताल के वरिष्ठ इंटरवेंशनल रेडियोलोजिस्ट डॉ. निखिल बंसल ने बताया कि उनके पास एक 50 वर्षीय मरीज सेक्सुअल समस्या के इलाज के लिए आया। जांच के बाद पता चला कि उसके जननांग के अंदरूनी हिस्से में स्थित आंतरिक पुडेंडल आर्टरी में रुकावट थी। जिस कारण आर्टरी में रक्त प्रवाह नहीं हो पा रहा था। इससे मरीज को सेक्सुअल समस्या हो रही थी।
इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग ने मरीज का पुडेंडल एंजियोप्लास्टी कर इरेक्टाइल डिसफंक्शन का सफल उपचार किया। चिकित्सकों का कहना है कि प्रदेश का यह संभवतः पहला ही केस है।
डॉ निखिल बंसल ने बताया कि इलाज के अंतर्गत एडवांस कैथ लैब में मिनिमल इनवेसिव तकनीक से फीमोरल आर्टरी के रास्ते आर्टरी की रुकावट को स्टेंट लगाकर खोला गया है।
चिकित्सकों का कहना है कि मरीज लंबे समय से डायबिटीज से ग्रस्त था। इंटरवेंशनल रेडियोलोजिस्ट डॉ. पूर्वी मलिक के साथ मिनिमल इनवेसिव प्रोसीजर में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. हीराराम चौधरी, डॉ. मनु गुप्ता का भी सहयोग रहा।
contact number dr nikhil bansal mo +91 97824 15566