विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
sexology

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का किया सफल उपचार

sexual disease treatment। dr nikhil bsnsal । erectile dysfunction

सेक्सुअल समस्या

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का किया सफल उपचार

महात्मा गांधी अस्पताल के अस्पताल के वरिष्ठ इंटरवेंशनल रेडियोलोजिस्ट डॉ. निखिल बंसल ने बताया कि उनके पास एक 50 वर्षीय मरीज सेक्सुअल समस्या के इलाज के लिए आया। जांच के बाद पता चला कि उसके जननांग के अंदरूनी हिस्से में स्थित आंतरिक पुडेंडल आर्टरी में रुकावट थी। जिस कारण आर्टरी में रक्त प्रवाह नहीं हो पा रहा था। इससे मरीज को सेक्सुअल समस्या हो रही थी।

इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग ने मरीज का पुडेंडल एंजियोप्लास्टी कर इरेक्टाइल डिसफंक्शन का सफल उपचार किया। चिकित्सकों का कहना है कि प्रदेश का यह संभवतः पहला ही केस है।

डॉ निखिल बंसल ने बताया कि इलाज के अंतर्गत एडवांस कैथ लैब में मिनिमल इनवेसिव तकनीक से फीमोरल आर्टरी के रास्ते आर्टरी की रुकावट को स्टेंट लगाकर खोला गया है।

चिकित्सकों का कहना है कि मरीज लंबे समय से डायबिटीज से ग्रस्त था। इंटरवेंशनल रेडियोलोजिस्ट डॉ. पूर्वी मलिक के साथ मिनिमल इनवेसिव प्रोसीजर में इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. हीराराम चौधरी, डॉ. मनु गुप्ता का भी सहयोग रहा।

contact number dr nikhil bansal mo +91 97824 15566

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button