Uncategorized
बड़ी आंत के कैंसर का दूरबीन से हुआ ऑपरेशन
kanwatiya hospital। jaipur। Dr amit goyal। surgeon

बड़ी आंत के कैंसर का दूरबीन से हुआ ऑपरेशन
जयपुर के कांवटिया चिकित्सालय में भी कैंसर का हुआ इलाज। सर्जन डॉ. अमित गोयल ने बताया कि हमने बड़ी आंत के कैंसर का दूरबीन द्वारा सफल ऑपरेशन किया। 45 वर्षीय महिला मरीज को कमजोरी एवं पेट दर्द के कारण डॉक्टरों को दिखाने पर बड़ी आंत के दाहिने भाग का कैंसर होने का पता चला।
डॉ अमित गोयल ने बताया कि ऑपरेशन को दूरबीन तकनीक द्वारा बहुत छोट चीरे से किया गया। कांवटिया के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र सिंह तंवर के अनुसार दूरबीन द्वारा यह ऑपरेशन करने से रक्त चढ़ाने की भी आवश्यकता नही पड़ी। ऑपरेशन में सर्जरी विभाग के डॉ. जगराम, डॉ. सुरेन्द्र गुप्ता, डॉ. डी.पी. मौर्य, डॉ. सुनील शर्मा एवं रेजीडेन्ट डॉ. देबार्ति, डॉ. शुभम का सहयोग रहा।