विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
general surgery

राजस्थान में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से तिल्ली spleen का सफल ऑपरेशन : dr jeevan kankaria

sms hospital

राजस्थान में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से तिल्ली spleen का सफल ऑपरेशन

डीडवाना 45 वर्षीय महिला को 5 साल से पेट दर्द की समस्या थी।
उसकी दर्द की शिकायत धीरे-धीरे बढ़ रही थी और किसी भी तरल पदार्थ लेने से भी दर्द रहने लगा। साथ ही, वजन भी लगातार गिर रहा था (लगभग 8-10 किलो)। पिछले 20 दिनों से लगातार उल्टी और सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी।
26 नवंबर, 2023 को मरीज़ ने SMS अस्पताल में संपर्क किया और उसे भर्ती कर लिया गया। भर्ती के बाद सभी तरह की जांचें कराई गईं। जांचों में पता चला कि भोजन नली में खून का थक्का चला गया है, जिससे भोजन नली ने काम करना बंद कर दिया है। भोजनोपरान्त उसे पेट में दर्द होने लगा था। साथ ही, तिल्ली की खून की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है और तिल्ली ने अपना काम करना बंद कर दिया है। तिल्ली में मवाद भी हो रहा है।
तिल्ली में मवाद और पैनक्रियाज में संक्रमण भी था।
डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी द्वारा तिल्ली निकालने का निर्णय लिया। ऑपरेशन किया और सफल रहा। मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ है।
विशेष बात यह थी कि रोबोटिक सर्जरी द्वारा बारीकी से तिल्ली निकालकर पैनक्रियाज को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सकता था। इस तरह के ऑपरेशन राजस्थान में पहली बार किया गया।

ऑपरेशन में लगभग तीन घंटे का समय लगा और खून की आवश्यकता नहीं पड़ी। इस ऑपरेशन में लगभग 20 सेंटीमीटर बड़ी तिल्ली को मात्र 1 सेंटीमीटर के चीरे से मोरसिलेटर मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। ऑपरेशन के अगले दिन से ही मरीज़ को दर्द से छुटकारा मिल गया। अब मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ है और उसे खून पतला होने की दवाइयाँ शुरू कर दी गई हैं।

इस ऑपरेशन को डॉ. जीवन कांकरिया, सीनियर प्रोफ़ेसर और यूनिट हेड ने किया। सर्जरी टीम में डॉ. राम बाबू का सहयोग रहा। एनेस्थीसिया टीम में डॉ. सुनील चौहान और डॉ. कंचन चौहान तथा नर्सिंग स्टाफ़ सुनील और दीपा का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button