विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
general surgeryहैल्थ

एस एम एस हॉस्पिटल में स्टोमा केयर क्लिनिक शुरू

रोगी को प्रशिक्षण मिलेगा। improve quality of life

एस एम एस हॉस्पिटल में स्टोमा केयर क्लिनिक शुरू

सवाई मानसिंह अस्पताल के धनवंतरी ब्लॉक की सर्जरी ओपीडी मे स्टोमा केयर क्लिनिक का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉक्टर राजीव बगरहट्टा एवं अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा विभागाध्यक्ष डॉ. सुनिता अ. जैन के कर कमलों द्वारा किया गया।

स्टोमा केयर की जरूरत सभी स्टोमा मरीजों को सदैव रहती है।
जब रुकावट के कारण बड़ी या छोटी आंत में आपरेशन किया जाता है। तो मलद्वार का रास्ता पेट से बाहर की ओर बनाया जाता है जिसे स्टोमा कहा जाता है।
मरीज की कंडीशन के अनुसार स्टोमा स्थाई या अस्थाई दोनो ही हो सकता है और यदि इसकी देखभाल सही तरीके से न की जाए तो मरीज को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान में इस क्लिनिक के अभाव में मरीज की सही संभाल नही हो पा रही थी। इसलिए नई क्लिनिक की जरूरत पड़ी।

इस क्लिनिक के माध्यम से मरीज को स्टोमा का रखरखाव के बारे में सही तरीके से समझाया जाएगा और इससे मरीज की क्वालिटी ऑफ लाईफ भी काफी सुधर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button