विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
cardiology / हदय रोग

हार्ट के इलाज में होने लगी ए आई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल पता चल सकेगा हार्ट का सटीक हाल, और होगा सटीक इलाज

dr ram chitlangiya and dr pradeep singhal

हार्ट के इलाज में होने लगी ए आई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल पता चल सकेगा हार्ट का सटीक हाल, और होगा सटीक इलाज

जीवन रेखा हॉस्पिटल में लगी ए. आई. सपोर्टेड हार्ट ईमेंजिंग मशीन
जीवन रेखा हॉस्पिटल में ए. आई. (आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस) सपोर्टेड हार्ट ईमेजिंग मशीन ओसीटी लगाई गई है। जो कि पुरानी मशीनों की तुलना में काफी एडवांस है।

जीवन रेखा हॉस्पिटल के डायरेक्टर कार्डियक साईस डॉ. राम चितलागियाँ ने बताया कि हमने हृदय रोग विभाग में एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी करने के लिए ए. आई. सपोर्टेड मशीन ओसीटी लगाई है। जो कि हदय रोगों के इलाज में क्रांतिकारी पहल है।

डॉ राम चितलांगिया और डॉक्टर प्रदीप सिंघल अपनी कार्डियोलॉजी टीम के साथ

ओसीटी नामक मशीन हार्ट में होने वाले ब्लॉकेज के कैल्शियम की सही मात्रा बताता है साथ ही बताता है कि ब्लॉकेज की लम्बाई कितनी है। ब्लॉकेज का प्रतिशत सटीक बताता है।

यह मशीन स्टेंट को सही तरीके से लगाने में काफी मददगार है।

जिस जगह से स्टेंट सही फिट नहीं लगता है उस स्थान पर आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस की मदद से लाल कलर के डोट आ जाते है जिसे देखकर चिकित्सक उसे सही तरीके से लगा पाता है।।

डॉ. प्रदीप सिघंल ने बताया कि पुरानी मशीनों में डाई व एक्सरे तकनीक का प्रयोग करते थे जो कि इतनी सटीक नहीं थी अब इस नई मशीन से समय कम लगेगा व मरीजो को भी स्टेंट के दूरगामी परिणाम ज्यादा प्रभावशाली होगें।
इस तकनीक से इलाज के लिए होने वाले खर्च के बारे में डॉक्टर राम चितलांगिया ने बताया कि इसमें पुरानी तकनीक से 30% अतिरिक्त खर्चा आता है और इस तकनीक द्वारा इलाज हर एक मरीज को इसकी आवश्यकता नहीं होती है यह मशीन द्वारा इलाज हम उन्ही मरीजों में करते हैं जहां आवश्यकता होती है। इस ओ सी टी मशीन को स्थापित करने की लागत लगभग डेढ़ करोड़ आती है। इस प्रकार की एडवांस तकनीक की मशीन पूरे भारत में लगभग 11 ही स्थापित है।

इस अवसर पर हॉस्पिटल के सी ई ओ रुपेश माथुर ने नवीन मशीन का अवलोकन करवाया। साथ ही जीवन रेखा हॉस्पिटल के बारे में बताया कि किस तरह से जीवन रेखा हॉस्पिटल दिन प्रति दिन चिकित्सा के नये आयाम स्थापित किये जा रहा है।
150 बैड की क्षमता वाला बहुआयामी हॉस्पिटल जिसमें सभी प्रकार की बेसिक से क्रिटिकल केयर की सभी चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध है।
और अधिक जानकारी के लिए रूपेश माथुर से मोबाइल 9829287512 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button