विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

भू-अर्जन की राशि नही मिलने से ग्रामीण परेशान

तखतपुर। जिला मुख्यालय पहुंच मार्ग की श्रेणी में स्वीकृत और निर्मित निगारबंद से करनकापा – पोड़ी सिलतरा मार्ग की चौड़ीकरण से प्रभावित कृषकों को अभी तक भू-अर्जन की राशि नही मिलने से परेशान हैं। एक साल से उनके प्रकरणों का निराकरण नहीं होने से कृषकों में शासन के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है।

ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त मार्ग का निर्माण कार्य सन 2022 की शुरुआत में ही प्रारंभ कर दी गई थी।

निगारबंद से पोंड़ीकला तक लगभग टायर रोड का कार्य जहां पूर्ण हो चुकी है, मुरूम डालने का कार्य ही शेष है वहीं पोंडीकला से सिलतरा मार्ग का कार्य तेजगति से जारी है। लेकिन कृषकों के भू अधिग्रहण की प्रक्रिया की राशि आज भी लंबित है। कृषकों ने बताया कि करनकापा के कृषकों का समाचार पत्रों में दावा आपत्ति का प्रकाशन नहीं हुआ है इससे भू-अर्जन की राशि नही मिल पा रही है। इसी आशय का मांगपत्र करनकापा के प्रभावित कृषकों ने पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि और भाजपा के महामंत्री प्रदीप कौशिक के नेतृत्व में शुक्रवार को एसडीएम सूरज कुमार साहू को ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने शीघ्र भू-अर्जन की राशि दिलाने की मांग की। इस अवसर पर प्रदीप कौशिक द्वारा चर्चा किए जाने पर एसडीएम सूरज साहू तथा लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ प्रियंका मेहता ने बतलाया कि राशि स्वीकृत होकर आ चुकी है। जमीन रजिस्ट्री की कार्रवाई पूर्ण होते ही तत्काल भुगतान कर दिया जाए। कृषकों का कहना है कि खेती किसानी का कार्य प्रारंभ होने वाला है। भू – अर्जन की राशि शीघ्र नहीं मिलने से खेती का कार्य पिछड़ सकता है।अतः कानूनी प्रक्रिया शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर चन्द्रभूषण साहू, टीकम कौशिक, भागीरथी साहू, मुनीम जायसवाल, सूर्या कश्यप, चैत राम साहू, शारदा साहू, मुकेश कौशिक, तीरथ जायसवाल, मनीष कश्यप और मेलू कौशिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button