विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
राजनीति

जनता का सेवक जनता के बीच विष्णु प्रताप सिंह विद्याधर नगर की जनता की सेवा के लिए दिन-रात एक कर दूंगा

जनता का सेवक जनता के बीच विष्णु प्रताप सिंह विद्याधर नगर की जनता की सेवा के लिए दिन-रात एक कर दूंगा

विष्णु प्रताप सिंह पुत्र श्री तेजवीर सिंह 48 साल व्यवसाय सोलर एनर्जी और रियल स्टेट आपको भारतीय जनता पार्टी के साथ 10 वर्षीय जनसेवक का अनुभव है।
आपने इस एक दशक में जन सेवा के रूप में अपने क्षेत्र के विकास के लिए दिन – रात सोचा। क्षेत्र में कहीं भी सड़कों पर गड्ढे हो, भरवाए। लाइट बंद पड़ी हो चालू करवाई । पानी की समस्या हो वहां टैंकर डलवाए।
सीकर रोड पर पानी की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। चोमू पुलिया पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। कहने का मतलब यह है कि क्षेत्रीय विकास के लिए जो कार्य एक विधायक को किए जाने चाहिए उन कार्यों के लिए विष्णु प्रताप सिंह ने सरकार से काम करवाने के लिए खूब संघर्ष किया।
उल्लेखनीय है कि पापड़ वाले हनुमान जी मंदिर के पास पापरेश्वर महादेव मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते को वन विभाग द्वारा बंद कर दिया गया था उसको भी पुरजोर संघर्ष प्रदर्शन कर बंद नहीं होने दिया।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि विष्णु प्रताप सिंह हमारे लिए दुखों को हरने वाले हनुमान जी की तरह हैं।

विष्णु प्रताप सिंह के प्रयासों से पिछले 6 माह से विद्याधर नगर क्षेत्र के लगभग सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करवाया जा रहा है।
विष्णु प्रताप सिंह द्वारा 24 घंटे हेल्पलाइन सुविधा चालू की गई है इसमें लोग अपनी समस्याऐं बताते हैं और वह उनका निराकरण करते हैं।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी जताई थी उन्हें दुख इस बात का नहीं है कि उन्हें टिकट नहीं मिली लेकिन इस बात का जरूर है कि इस क्षेत्र में स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट दी जानी चाहिए वह नहीं मिली।
कहा जाता है कि यह सीट भारतीय जनता पार्टी की सुरक्षित सीट है इसलिए यहां पर राज परिवार की राजकुमारी दिया कुमारी को यह सीट दे दी गई।

उनका कहना है कि राज परिवार की राजकुमारी जिसे शायद ही यहां के वार्डों की बारे में पता हो यहां की गलियों की कच्ची बस्तियों की समस्याओं के बारे में पता हो शायद ही कभी यहां का दौरा किया होगा। तो क्यों फिर ऐसे उम्मीदवार को इस विद्याधर नगर क्षेत्र के लिए चुना गया।

इस क्षेत्र से वर्तमान विधायक को भी टिकट नहीं मिलने के पीछे कारण यही था कि पिछले 15 साल से मौजूदा विधायक ने कोई कार्य नहीं किया।

सुरक्षित सीट मानी जाने के कारण ही दिया कुमारी जी को टिकट दे दिया गया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को चेताया कि अब यह सीट सुरक्षित नहीं रही है क्योंकि पिछले 15 सालों से वर्तमान विधायकों ने कोई कार्य नहीं किया।

उनका कहना है कि आज मेरा नंबर यहां के क्षेत्र वासियों के सबके पास मौजूद होगा जबकि दिया कुमारी का मोबाइल नंबर यहां किसी बड़ी हस्ती के पास भी शायद ही मिले।

 

उन्होंने कहा कि यहां के क्षेत्र की एक-एक समस्या के बारे में उन्हें पता है विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगपति वहां की सड़कों के बदहाली से दुखी है प्रदूषण से वहां की लेबर का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। विद्याधर नगर में हो रहे अवैध कब्जों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आप विद्याधर नगर क्षेत्र की प्रत्येक समस्या का समाधान करेंगे और जनता का सेवक जनता के बीच रहेगा।
दिया कुमारी जी मात्र 15 दिन से इस क्षेत्र में नजर आ रही है वह भी अपने समर्थकों के साथ कार्यकर्ताओं के साथ और जो भी उनके साथ सेल्फी खिंचवाने में मस्त रहते हैं।
जरा सोचो भारतीय जनता पार्टी की संसद का नेता विधानसभा चुनाव लड़ रहा है तो क्या विधानसभा क्षेत्र का नेता पार्षद का चुनाव लड़ेगा।
अब लोग जनसेवक को लाना चाहते हैं न कि जन नेता को।
विद्याधर नगर क्षेत्र की जनता की सेवा करने में मैं दिन-रात एक कर दूंगा।
आपका जन सेवक आपके बीच
विष्णु प्रताप सिंह
जनता का मोबाइल नंबर मेरा नंबर +919829483602

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button