मनुष्य जन्म हुआ है समूह में रहने के लिए परिवारों को विघटित न होने दें
राजेश शांडिल्य : शिव टूर एंड ट्रैवल
नम आंखों से छोटे भाई विजय शर्मा को याद करते हुए विचार व्यक्त किए राजेश शांडिल्य ने
शिव टूर एंड ट्रेवल्स के संस्थापक थे विजय शर्मा। जिनका कोरोना काल में असामयिक देहांत हो गया था। उनको नम आंखों से याद करते हुए उनके बड़े भाई राजेश शांडिल्य ने कहा कि शिव टूर एंड ट्रेवल्स की स्थापना मेरे छोटे भाई ने की थी।
एक छोटे से किराए की टैक्सी चला करके किया गया कार्य आज एक वृहद व्यवसाय का रूप ले चुका है। शिव टूर एंड ट्रेवल द्वारा अनेक होटल में ट्रैवल काउंटर उपलब्ध है जैसे कि होटल पार्क प्राइम, हरी महल पैलेस, अलसीसर, सरोवर, अनेक सैकड़ो होटल में हमारी गाड़ियां उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि हमारे छोटे भाई की याद में हम समाज में जनहित कार्यों में भी सहयोग प्रदान करते हैं। कोरोना काल में लगभग 1500 लोगों को हमारी टीम द्वारा प्रतिदिन भोजन कराया गया था। आप वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से बनीपार्क ब्लॉक के महासचिव हैं। आपका ग्राम झड़ीसा तहसील टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी है। एक भाई झड़िसा ग्राम में ही पुश्तैनी व्यवसाय खेतीबाड़ी करता है और जमीन जायदाद की देखभाल करता है। जिसका नाम शिव कुमार शांडिल्य है।
एक विशेष बात उन्होंने बताई की संयुक्त परिवार विघटित होते जा रहे हैं लेकिन हमारा समाज से संदेश यह है कि जो मजा जीवन यापन का संयुक्त परिवार में है वह कहीं भी नहीं। आज हमारा चार भाइयों का परिवार एक साथ रहता है एक रसोई बनती है।
मैं यही संदेश दूंगा कि मनुष्य का जन्म समूह में रहने के लिए हुआ है तो फिर विघटन क्यों ? परिवारों के बिखराव से अनेक समस्याएं खड़ी होती है और संयुक्त परिवार में जुड़े रहने से बड़ी से बड़ी समस्या छोटी समस्या की तरह चुटकियों में हल हो जाती है।
संपर्क सूत्र : राजेश शांडिल्य मो +919829205708 , 9829317136 (रमाकांत)