विभिन्न प्रकार के चर्म रोग डायबिटीज और कैंसर रोगियों को होने वाले घाव के उपचार के लिए बनाई विशेष औषधि
विभिन्न प्रकार के चर्म रोग डायबिटीज और कैंसर रोगियों को होने वाले घाव के उपचार के लिए बनाई विशेष औषधि
_आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर का नवाचार_
जोधपुर। कैंसर, डायबिटीज व चर्म रोगों के मरीजों के घाव अब जल्दी भर सकेंगे।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के रसशास्त्र एवं भैषज्य कल्पना विभाग ने ‘रस कर्पूर कूपीपक्व कल्पना’ नामक औषधि तैयारी की है।
यह औषधि पाउडर के रूप में है।
इस पाउडर जैसी औषधि को लगाते ही मरीजों के घाव जल्द भर सकेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि एंटीबायोटिक दवाओं की शुरुआत से पहले मध्य युग में अरब चिकित्सक मरीजों के घावों का इलाज मर्क्यूरिक क्लोराइड से किया करते थे। उन्होंने कहा यह औषधि अल्प मात्रा में इस्तेमाल करने का विधान है।
विशेषज्ञो के अनुसार इससे विभिन्न प्रकार के चर्म रोग डायबिटीज और कैंसर रोगियों को होने वाले घाव के उपचार में शीघ्र लाभ होता है।