जालूपुरा क्षेत्र को हेरिटेज जालूपुरा बनाने का होगा प्रयास : पार्षद अयूब
जालूपुरा क्षेत्र को हेरिटेज जालूपुरा बनाने का होगा प्रयास : पार्षद अयूब
गर्व होगा यहां के निवासियों को जालूपुरा क्षेत्र पर
मो अयूब कांग्रेस पार्टी से पार्षद वार्ड 67 विधानसभा किशनपोल।
आपसे पूछा गया कि आपने अपने क्षेत्र निवासियों के लिए जनहित में क्या कार्य करवाए। आपने बताया कि हमारे क्षेत्र में काफी समस्याएं व्याप्त थी और जनता काफी परेशान थी।
यहां सरकारी हॉस्पिटल की कमी अखर रही थी जिसे
जयंती बाजार के पास वेटनरी अस्पताल के नजदीक 6000 मीटर जमीन में 40 करोड़ की लागत से 250 बेड का सेटेलाइट हॉस्पिटल जनता के लिए बनाया जाएगा।
इसे 18 माह में पूर्ण कर दिया जाएगा।
इसी के पास दरबार स्कूल का बिल्डिंग का आधुनिकीकरण करने के साथ ही पास में ही स्नातकोत्तर महिला कॉलेज बनाया गया है दरबार स्कूल को महात्मा गांधी इंग्लिश माध्यम स्कूल बना दिया गया है।
इस क्षेत्र में सरकारी जमीन का भी अभाव को देखते हुए
1700 गज जमीन जहां पहले कचरा डिपो हुआ करता था, एक पार्क का निर्माण कर वहां जनता क्लिनिक भी खोली गई है वर्तमान में वहां सौ से अधिक मरीज प्रतिदिन इलाज के लिए आते हैं।
इस क्षेत्र में पीने के पानी की सुविधा के लिए 9 बोरिंग बनवाए गए हैं जो सभी चालू है। 90% इलाकों में सीवर लाइन बिछा दी गई है। 400 से अधिक एलइडी लाइट लगाई।चार हाई मास्क लाइट लगाई।पांच ठंडे पानी के वाटर कूलर लगवाए। आम जन पैदल यात्रियों राहगीरों दुकानदार भाइयों के लिए शौचालय का भी काम चालू है।
60 साल पूर्व सुखाड़िया जी के समय में जो 18 इंची की पानी की लाइन बिछी हुई थी उसे नई लाइन में परिवर्तित किया गया है पुरानी लाइन जीर्ण क्षीण हो गई थी।
संसार चंद्र रोड पर नया फुटपाथ स्मार्ट लाइटों के साथ कार्य प्रगति पर है।
यानी हमारा संकल्प है कि जालूपुरा को हेरिटेज लुक दिया जाए।
इसका श्रेय हम हमारे विधायक अमीन कागजी जी को देते हैं जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह काम संभव हुआ।
हमारे इस क्षेत्र में 17000 की जनसंख्या है जिसमें 12000 वोटर है।
पिछले चुनाव में आपको 5860 वोट मिले थे।
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 650 वोट और निर्दलीय को ₹450 वोट मिले थे।
दोनों की जमानत जब्त हुई थी।
उन्होंने कहा कि हमने तन और मन से बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से जनता की सेवा की है और करते आएंगे।
संपर्क सूत्र : मो अयूब मो +919799000007