कोटा में हो रही घटनाओं से, मन उदास है : डॉ तुषार जगावत
dr tushar jagawat psychetrist
कोटा में हो रही घटनाओं से, मन उदास है
लेखक डॉ. तुषार जागावत (सादगी)
कोटा में हो रही घटनाओं से, मन उदास है।
हर एक बच्चा, इस धरती के लिए खास है ।।
एक छोटे से रिजल्ट से बड़ा जीवन बर्बाद हो रहा है।
बेवजह, बेबुनियाद कारण से छात्रों में अवसाद हो रहा है।।
स्कूल-कालेज की परीक्षाओं से जीवन का फैसला नहीं होता ।
इन छोटी-मोटी असफलताओं से ही भविष्य मजबूत होता ।।
निरंतर नये प्रयास, कडी मेहनत से अवश्य सफलता मिलेगी।
कांटो पर चलकर ही फूल मिलेंगे, खुशियों की बगिया खिलेगी ।।
कम नंबर आने से या फेल होने से कुछ नुकसान नही होता।
मंजिल का रास्ता, कभी भी सीधा और आसान नही होता ।।
हर सफल आदमी, शुरुआत में कई बार असफल होता है।
कांटो पर चलकर ही, कामयाबी का मीठा फल होता है ।।
माता-पिता सिर्फ आपको सवसथ, सुखी चाहते हैं।
कभी भी आपको उदास, दुःखी नही चाहते हैं ।।
मेडिकल, इंजीनियर के अलावा भी अनेक कैरियर है।
बच्चें उदास, निराश, हताश न हों, माता पिता की जिम्मेदारी है। बच्चों में तनाव, दबाव न हो, कोचिंग वालों की जिम्मेदारी है ।।
अपनी इच्छा, रूचि, क्षमता के अनुसार ही कैरियर को चुनें।
माता-पिता और टीचर भी बच्चों के मन की बात समझें-सुने ।।
माता-पिता बच्चों पर अपनी इच्छा, सपनों को ना थोपे ।
बच्चों की मर्जी और रूचि से ही उनके कैरियर के बीज रोपे ।।
बच्चों को अपने ही शहर में पढ़ाई, ट्यूशन और कोचिंग करवायें।
उसके बाद भी आवश्यकता हो तो ओन-लाईन टीचिंग करवायें ।।
पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद, डांस म्यूजिक भी होना चाहिए ।
पौष्टिक भोजन, नियमित योग, रात में पर्याप्त सोना चाहिए ।।
जो डाक्टर इंजीनियर नही बन पाये, वो भी बहुत सफल हैं।
उनके पास भी पावर, इज्जत, शोहरत, रुतबा, गाड़ी, घर और धन है ।।
जज, वकील, सी.ए., आर्किटेक्ट, नेता, बैंकर, अधिकारी बन सकते हैं।
सिंगर, डांसर, लेखक, कवि, खिलाड़ी, समाजसेवी, व्यापारी बन सकते हैं।।
कोचिंग और टयूशन के टीचर्स भी खुद डाक्टर इंजीनियर नही हैं।
पर उनका नाम और पैकेज भी, डाक्टर इंजीनियर से कम नही है।।
है अगर निराशा, हताशा, निगेटिव विचार, नाउम्मीदी के खयाल आयें।
तो तुरंत निकटतम मनोविशेषज्ञों से परामर्श कर उपचार करायें ।।
संपर्क सूत्र : डॉ तुषार जगावत
मो. 9928048586